हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में टूटा पिछले तीन विधानसभा चुनावों का रिकॉर्ड, इस बार 1 से 3% अधिक हुआ मतदान

By

Published : Nov 13, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:54 AM IST

हमीरपुर जिले में पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार अधिक मतदान देखने को मिला (Voting percentage in Hamirpur) है. 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार जिले में रिकॉर्ड मतदान देखने को मिला है. हमीरपुर जिले के लगभग 3 विधानसभा क्षेत्र में 1 से 3% तक औसतन मतदान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहींं, इस बार 74.94 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Voting percentage in Hamirpur
Voting percentage in Hamirpur

हमीरपुर:हमीरपुर जिले में पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार अधिक मतदान देखने को मिला है. 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार जिले में रिकॉर्ड मतदान देखने को मिला है. हमीरपुर जिले के लगभग 3 विधानसभा क्षेत्र में 1 से 3% तक औसतन मतदान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हमीरपुर जिले में सबसे अधिक मतदान नादौन में देखने को मिला है. यहां पर 73.80 % मतदाताओं ने मतदान किया है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से आधिकारिक तौर पर अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पिछले विधानसभा 3 विधानसभा चुनावों की अपेक्षाकृत इस बार अधिक मतदान देखने को मिला है.

2017 में 71.18 प्रतिशत मतदानः2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में हमीरपुर जिले में 71.18 प्रतिशत मतदान हुा था. जिले की भोरंज(SC) सीट पर 68.07%, सुजानपुर सीट पर 72.66%, हमीरपुर सीट पर 68.90%, बड़सर सीट पर 71.17% और नादौन सीट पर 73.80% मतदान हुआ था.

2022 में 71.69 प्रतिशत मतदान:वहीं, हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में जिले में 74.94 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ है. जिले की भोरंज(SC) सीट पर 68.55%, सुजानपुर सीट पर 73.65%, हमीरपुर सीट पर 71.28%, बड़सर सीट पर 71.17% और नादौन सीट पर 73.68% मतदान हुआ था. (Hamirpur polling percentage).

किसने कहां किया मतदान: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को परिवार सहित भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर बूथ में मतदान किया. वहीं, सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने परिवार सहित लाहडू बूथ नंबर 43 पर जाकर मतदान किया. इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 4 भवडा में परिवार सहित मतदान किया.

5 विधानसभा क्षेत्रों में 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: इस विधानसभा चुनाव में हमीरपुर जिले में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर के लिए 9, बड़सर के लिए 7 और नादौन के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को होगा. (Himachal assembly election 2022) (Voting percentage in Hamirpur)(Himachal election results)(More polling in Hamirpur district).

ये भी पढ़ें:रामपुर में निजी वाहन में EVM ले जा रही पोलिंग पार्टी सस्पेंड, अलका लांबा ने किया था ट्वीट

Last Updated :Nov 13, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details