हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में बागवानी विभाग तैयार कर रहा हजारों फलदार पौधे, प्रदेशभर में हो रही सप्लाई, 30 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य

By

Published : Apr 19, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 6:35 PM IST

Horticulture Department preparing thousands of fruit plants in Hamirpur
हमीरपुर में बागवानी विभाग तैयार कर रहा हजारों फलदार पौधे

जिला हमीरपुर में बागवानी विभाग अब बागवानों को उच्च गुणवता वाले फलदार पौधे उपलब्ध करवाने के लिए पॉली बैग में पौधों की कलमें कर रहा है. इस साल हमीरपुर में बागवानी विभाग ने 30 हजार पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा है.

हमीरपुर में बागवानी विभाग ने रखा 30 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बागवानी को बढ़ाने और उत्तम किस्म के फलदार पौधे तैयार करने के लिए बागवानी विभाग द्वारा पॉलीबैग में पौधे तैयार किए जा रहे हैं. विभाग द्वारा यह पौधे प्रदेशभर में सप्लाई किए जा रहे हैं ताकि बागवानों को उन्नत किस्म के पौधे मिलें. बागवानों को उच्च गुणवता के पौधे उपलब्ध करवाने के लिए हमीरपुर जिला के उद्यान एवं बागबानी विभाग की भूपंल नर्सरी हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत है. 2 हैक्टेयर एरिया में फैली नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पेड़ों की पौध तैयार की जा रहे हैं.

नर्सरी में अब जापानी फल के साथ कीवी के पौधों की नर्सरी भी तैयार की जा रही है. भूंपल नर्सरी ने 11 हजार 845 पौधे तैयार करके वितरित किए हैं. जबकि इस साल 30 हजार पौधे तैयार करके वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं दस लाख की आमदनी बागवानी विभाग को भूंपल स्थित नर्सरी से हो रही है. नर्सरी में नींबू, गलगल, पपीता, सेब, आडू, पलम की कलमें तैयार की जाती है तो वहीं, जापानी फल की नर्सरी भी तैयार की गई है. कीवी फल के लिए भी नर्सरी तैयार की जा रही है.

बागवानी विभाग द्वारा जिला हमीरपुर की चारों नर्सरियों में जापानी फल व कीवी फल की नर्सरी तैयार की गई है. क्योंकि किसानों बागवानों की डिमांड के अनुसार कभी-कभी पौधे उपलब्ध नहीं हो पाते थे, इसलिए नर्सरियों में सात से आठ हजार पौधे वितरित किए जाएंगे. बागवानी विभाग की नर्सरी में पॉली बैग में कलमें कर पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जिससे एक साल का समय भी बच रहा है. नर्सरी में गर्म इलाकों में लगाए जाने वाले सेब की विभिन्न किस्मों को भी कलमें कर तैयार किया जा रहा है.

बागवानी विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि हमीरपुर के अलावा बिलासपुर, मंडी, कांगडा, सिरमौर से भी पौधों की डिमांड आई थी और साढे़ पांच हजार पौधे वहां भेजे गए हैं. इसमें मौसमी, आडू, पलम और सेब के पौधों की डिमांड सबसे ज्यादा थी. परमार ने बताया कि नर्सरी ने इस साल 30 हजार पौधे तैयार करके वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे बागवानी विभाग की आय में दोगुना इजाफा होगा. राजेश्वर परमार ने बताया कि पहले जमीन में पौधे तैयार किए जाते थे और दस से 15 प्रतिशत खराब हो जाते थे. लेकिन वर्ष 2022 के बाद पॉली बैग में पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जिससे सफलता हासिल हुई है और 95 प्रतिशत पौधे सही पाए जा रहे हैं.

बता दें कि जापानी फल के उत्पादन के लिए इसे गर्म क्षेत्रों में भी लगाया जा सकता है और हमीरपुर, उना व बिलासपुर जैसे गर्म क्षेत्रों में भी पौधे को लगाया जा सकता है. विभाग को पिछले वर्ष आई पौधों की डिमांड के अनुसार ही अब नर्सरी ऐसे पौधे तैयार करवा रही है ताकि आने वालें दिनों में अच्छे परिणाम सामने आ सकें. बागवानी विभाग के भूंपल स्थित नर्सरी के इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि नर्सरी में पालीबैग में अब कलमें तैयार की जा रही हैं, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दोहरी खेती से जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हमीरपुर के रिटायर्ड कैप्टन, फलों के साथ उगा रहे सब्जी और अनाज

Last Updated :Apr 19, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details