हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नादौन में बनेगा हिमाचल का पहला HRTC इलेक्ट्रिकल डिपो, 24 कनाल भूमि का चयन

By

Published : Jan 9, 2023, 7:12 PM IST

हिमाचल के नादौन में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिकल बस डिपो बनने जा रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश के बाद एचआरटीसी निगम ने 24 कनाल भूमि का चयन कर लिया है. जल्द ही डिपो के निर्माण का कार्य शुरू हो कर दिया जाएगा. (HRTC electrical depot to be built in Nadaun)
Himachal first HRTC electrical depot
नादौन में बनेगा प्रदेश का पहला HRTC इलेक्ट्रिकल डिपो

नादौन में बनेगा प्रदेश का पहला HRTC इलेक्ट्रिकल डिपो

हमीरपुर:हिमाचल में सरकार ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल की तरफ शुरुआती निर्णय में ही अपना रुझान दर्शा दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिकल बस डिपो बनाने के आदेश दिए हैं. प्रदेश के पहले इलेक्ट्रिकल बस डिपो के लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में जल्द ही नादौन में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक डिपो बनकर तैयार होगा. जिसके लिए एचआरटीसी निगम ने 24 कनाल भूमि का चयन कर लिया है. (HRTC electrical depot to be built in Nadaun)

नादौन में बनने जा रहा बस डिपो पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगा. जिसमें केवल इलेक्ट्रिक बसें ही खड़ी की जाएंगी. वहीं, सूक्खू सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चलने से जहां एचआरटीसी को इंधन की बचत होगी वहीं, पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और एचआरटीसी निगम में मुनाफा भी दर्ज किया जाएगा. (Himachal first HRTC electrical depot)

एचआरटीसी हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन के लिए पहला इलेक्ट्रिक डिपो की सौगात दी है. यह एक अत्याधुनिक बस डिपो होगा. एचआरटीसी निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. 24 कनाल भूमि में इलेक्ट्रिक डिपो बनेगा. अन्य विभागों से भी डिपो बनाने के लिए एनओसी एचआरटीसी को मिल चुकी है. डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव फाइनेंस सचिव के पास भेज दिया गया है. जल्द ही अप्रूवल मिलते ही डिपो का काम शुरू करवा दिया जाएगा. विवेक लखनपाल ने बताया कि यह बस डिपो अन्य बस डिपो की तरह नहीं होगा, बल्कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक डिपो होगा.

ये भी पढ़ें:विधायक राजेश धर्माणी का नाम मंत्री लिस्ट में नहीं था तो समर्थक ने मुंडवा लिया सिर, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details