हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नगर निकाय चुनाव से पहले BJP की अहम बैठक, प्रेम कुमार धूमल को दी गई अहम जिम्मेदारी

By

Published : Feb 28, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 9:41 AM IST

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. हमीरपुर जिला के पहले दौरे के दौरान प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि नगर निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल में ही हैं. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो प्रदेश में और केंद्रीय नेता आएंगे.

himachal bjp in-charge Avinash Rai Khanna
हमीरपुर जिला के समीरपुर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बैठक की.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में केंद्रीय नेताओं के प्रचार के लिए पहुंचने की संभावना कम ही जताई जा रही है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इसके संकेत दिए हैं. हमीरपुर जिला के पहले दौरे के दौरान प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. हिमाचल में नगर निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल में ही हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल भी नगर निगम चुनावों में प्रचार करेंगे.

नगर निकाय चुनाव में प्रचार के लिए जरूरत पड़ने पर आएंगे केंद्रीय नेता

दरअसल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते हैं भाजपा के फायरब्रांड प्रचारक नेता व्यस्तता के कारण हिमाचल के नगर निकाय चुनावों में प्रचार के लिए मुश्किल से वक्त निकाल पाएंगे. हालांकि पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो केंद्रीय नेता ही आएंगे.

हमीरपुर जिला के समीरपुर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बैठक की.

पंजाब में बूथ कैप्चर का आरोप

पंजाब में भाजपा की करारी हार को स्वीकारते हुए प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि वहां पर पार्टी बुरी तरह हारी है, लेकिन यह विपक्ष की जीत नहीं बल्कि कब्जा है. भाजपा के पार्टी प्रत्याशियों को पीटा गया है और बूथ कैप्चर किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हमीरपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक

हमीरपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ऊना जिले के लिए रविवार को रवाना हो गए हैं यहां पर वह पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे तथा पार्टी पदाधिकारियों से भी बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने क्षेत्र में जाकर भी नहीं मिला सुकून: राजीव शुक्ला

Last Updated : Feb 28, 2021, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details