हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Hamirpur: पुलिस ने चरस के साथ पति-पत्नी को दबोचा, 3 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2023, 10:30 AM IST

नशे के खिलाफ अभियान के तहत हमीरपुर पुलिस ने पति-पत्नी को 70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने तीन युवकों को 7 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. (Hamirpur police) (Hamirpur drugs smugging case)(Hamirpur police arrested 5 accused)

Etv Bharat
Etv Bharat

हमीरपुर:सदर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से पति-पत्नी सहित 5 लोगों को अवैध नशे के साथ गिरफ्तार किया. भोटा क्षेत्र से पुलिस ने तीन आरोपियों को 7 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने 70 ग्राम चरस के साथ पति-पत्नी को भिड़ा से गिरफ्तार किया.

सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने भोटा से तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से पुलिस को 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. ये आरोपी बिलासपुर और मंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से हमीरपुर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

इन आरोपियों की पहचान ललित कुमार, सुनील कुमार और अनिल कुमार गांव के रूप में हुई है. जिसमें ललित मंडी, सुनील कुमार और अनिल कुमार बिलासपुर के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी ऑल्टो कार से हमीरपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे. नाकेबंदी के दौरान भोटा के पास पुलिस ने तलाशी के उनकी कार को रोका. तलाशी के दौरान तीनों के पास से 7 ग्राम चिट्टा मिला. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने इन आरोपियों को 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

वहीं, एक अन्य मामले में सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने भिड़ा में हमीरपुर निवासी पति पत्नी को 70 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. दोनों की पहचान सोनू कुमार और लीला मनी के रूप में हुई है. जो विकास नगर गांव जिला हमीरपुर के निवासी हैं. दोनों ही मामलों में सदर थाना हमीरपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा सदर थाना पुलिस दोनों मामले में छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:Kangra: कांगड़ा पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को दबोचा, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details