हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अब छत से नहीं टपकेगा बारिश का पानी, भवन का मरम्मत कार्य शुरू

By

Published : Nov 19, 2022, 4:20 PM IST

हमीरपुर जिला मुख्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) की पुरानी बिल्डिंग को बारिश में सीलन और पानी के टपकने से निजात मिल जाएगी. डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के जर्जर हो रहे भवन की जल्द मरम्मत होगी. इसके लिए एक करोड़ के लगभग बजट का प्रावधान किया गया है. लोक निर्माण विभाग को मरम्मत कार्य को जिम्मा सौंपा गया है. पढे़ं पूरी खबर...

Hamirpur Medical College
Hamirpur Medical College

हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Hamirpur Medical College) के जर्जर भवन से परेशान हो रहे मरीजों को अब कुछ हद तक राहत मिलेगी. डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के जर्जर हो रहे भवन की जल्द मरम्मत होगी. इसके लिए एक करोड़ के लगभग बजट का प्रावधान किया गया है. लोक निर्माण विभाग को मरम्मत कार्य को जिम्मा सौंपा गया है. अब लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मरम्मत कार्य किया जाएगा. मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भवन की छत्त की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी. यही कारण है कि अस्पताल के कई वार्डों में सीलन आ जाती है.

बरसात के दिनों में देखा गया कि छत्त टपकने से मरीज खासे परेशान हुए तथा इनके तीमारदारों को कहीं अन्यत्र रातें गुजारनी पड़ी. यहां तक की मरीजों के बिस्तर भी छत्त से गिर रहे पानी से भीग गए थे. दीवारों की हालत तो बद से बदतर हो चुकी है. सीलन की वजह से दीवारें काली पड़ी हैं, जितना भी पेंट किया जाए लेकिन सीलन के निशान दिख ही जाते हैं. मेडिकल कालेज प्रबंधन ने अस्पताल की छत्त की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपए के लगभग राशि सैंक्शन की है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छत्त का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा तथा समयबद्ध पूरा कर लिया जाएगा.

मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की छत्त की स्थिति ठीक नहीं है. इसकी हालत सुधारने के लिए बनाए गए एस्टीमेट को सैंक्शन दी गई है. मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से पूरा किया जाएगा. मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखा जाता है. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में सीलन व छत्त से पानी टपकने की समस्या आ रही थी. सरकार के ध्यान में मामला लाने के उपरांत बजट प्रदान किया गया है. मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें:Shimla Ice Skating Rink: आइस स्केटिंग के दिवानों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा रोमांच का खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details