हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा: PM मोदी से मुलाकात आज, नहीं करेंगे कोई डिमांड

By

Published : Jan 24, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 10:47 AM IST

CM सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह कोई डिमांड नहीं करेंगे. यह उनकी सीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री से पहली शिष्टाचार मुलाकात होगी. मुख्यमंत्री दिल्ली से सीधे अपने गृह जिले हमीरपुर पहुंचेंगे, जहां कल वह एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. (CM Sukhvinder Singh will meet PM Modi today)

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. यह एक शिष्टाचार की भेंट होगी. इसे पहले कल मुख्यमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले थे. प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मुख्यमंत्री का आज ही हिमाचल वापस लौटने का कार्यक्रम है.

सीएम पीएम से नहीं करेंगे कोई डिमांड:मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री हिमाचल के कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं. हालांकि ,मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस दौरान कोई डिमांड नहीं रखेंगे. हिमाचल की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री दोबारा से प्रधानमंत्री से कभी भी मिल सकते हैं.

कोरोना पॉजिटिव के चलते नहीं हुई मुलाकात:हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के करीब डेढ़ माह बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री का 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन इसके पहले वह कोरोना पॉजिटिव निकल गए. इस कारण उनकी पीएम मोदी से मुलाकात नहीं हो पाई थी.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा:मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली गए थे. दिल्ली में अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिले. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने ओपीएस, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी पार्टी नेताओं को दी. वहीं, हिमाचल में मंत्रिमंडल के संभावित दूसरे विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई.

कई नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी:इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए कुछ नामों पर भी चर्चा हुई. हालांकि, इन नियुक्तियों में समय लग सकता है. इससे पहले विभिन्न सरकारी बोर्डों और निगमों में तैनातियां की जानी हैं, इसको लेकर पार्टी नेताओं से भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की है. हिमाचल में करीब डेढ़ दर्जन बोर्डों और निगमों में चेयरमैन या वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां होनी हैं, इन पर कई नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा.

दिल्ली से हमीरपुर पहुंचेंगे सीएम:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दिल्ली गए थे.2 दिनों के प्रवास के बाद आज वह हिमाचल वापस लौटेंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली से सीधे हमीरपुर जाएंगे. हमीरपुर में कल यानी बुधवार को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सीएम शामिल होंगे. कल शाम को मुख्यमंत्री का शिमला वापस लौटने का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, आज PM नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

Last Updated :Jan 24, 2023, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details