हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों का आगाज, DC हमीरपुर ने पूरी की झंडा रस्म

By

Published : Mar 14, 2023, 4:15 PM IST

दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों का आगाज हो गया है. डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने झंडा रस्म की अदायगी कर मेलों का आगाज किया. (Baba Balak Nath temple himachal) (Chaitra month fair start in Baba Balak Nath temple)

Baba Balak Nath temple himachal
Baba Balak Nath temple himachal

बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों का आगाज

हमीरपुर:उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों का विधिवत आगाज मंगलवार को हुआ. चैत्र मास मेलों का शुभारंभ मंदिर चेयरमैन एवं उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक द्वारा झंडा रस्म अदा कर किया गया. चैत्र मास मेले 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेंगे. इन मेलों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु बाबा जी के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से भी यहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाते हैं. मेलों के दौरान 24 घंटे मंदिर श्रद्धालु के लिए खुला रहता है.

गौरतलब है कि मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की सहायता और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मचारी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. श्रद्धालुओं को यातायात व्यवस्था के लिए शाहतलाई से दियोटसिद्ध के लिए स्पेशल बसें भी चलाई गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न झेलनी पड़े. दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहले चैत्र मास मेले पर बाबा बालक नाथ जी से आशीर्वाद लेने के लिये पहुंचे.

DC हमीरपुर ने पूरी की झंडा रस्म

इस मौके मंदिर न्यास चेयरमैन एंव उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ कर सभी श्रद्धालुओं और हिमाचल वासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि चैत्र मास मेलों में मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पूरे इंतजाम हैं. वहीं, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने श्रद्धालुओं से भी मंदिर प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है. इस मौके पर मंदिर न्यास आयुक्त एवं बड़सर एसडीएम शशिपाल शर्मा, डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

महीना भर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे बाबा के दरबार

वहीं, दियोटसिद्ध पहुंचे श्रद्धालुओं ने चैत्र मास मेले के पहले दिन पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा जी के मंदिर में हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है. हर वर्ष यहां पर बाबा बालक नाथ के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं. आपको बता दें कि चैत्र मास मेलों में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. लाखों का चढ़ावा इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जाता है. इस बार यूपीआई से चढ़ावा चढ़ाने की सुविधा भी श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दी गई है.

ये भी पढ़ें:JBT भर्ती में बीएड उम्मीदवारों को शामिल किए जाने के खिलाफ हमीरपुर में प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details