हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HAMIRPUR: घर में घुसकर युवक से मारपीट की घटना में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

By

Published : Apr 11, 2022, 4:28 PM IST

टौणी देवी के झनिकर गांव में एक युवक से मारपीट (Young man was beaten up in Hamirpur) के मामले में परिजनों ने सोमवार को एसपी हमीरपुर से मुलाकात की. अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (SP Hamirpur Akriti Sharma) के निर्देशों के बाद एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. मामले की छानबीन आब स्थानीय चौकी के जांच अधिकारी नहीं, बल्कि डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा करेंगे.

Young man was beaten up in Hamirpur
हमीरपुर में युवक से मारपीट

हमीरपुर:टौणी देवी के झनिकर गांव में एक युवक से मारपीट के मामले में परिजनों ने सोमवार को एसपी हमीरपुर से मुलाकात की. अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (SP Hamirpur Akriti Sharma) के निर्देशों के बाद एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. मामले की छानबीन आब स्थानीय चौकी के जांच अधिकारी नहीं, बल्कि डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा करेंगे. परिजनों का कहना है कि स्थानीय पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि उनके 17 वर्षीय बेटी के साथ उनके ही पड़ोसी ने घर में घुसकर मारपीट (Young man was beaten up in Hamirpur) की थी.

मामले की शिकायत उन्होंने टौणीदेवी पुलिस चौकी में दी थी, लेकिन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इन परिजनों ने एसपी हमीरपुर से निष्पक्ष और जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है. गौरतलब है कि पिछले रविवार को झनिकर गांव में 17 वर्षीय प्रिंस को उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर पीट दिया था. मारपीट की घटना के दौरान परिजनों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की जिसमें उन्हें भी चोटें लगी हैं. घायल अवस्था में प्रिंस को स्थानीय सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) के लिए रेफर किया गया.

हमीरपुर में युवक से मारपीट.

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद प्रिंस की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) भेजा गया. जहां से उपचार के 1 सप्ताह बाद उसकी हालत स्थिर है. वहीं परिजनों ने सोमवार को इस मामले में एसपी हमीरपुर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मामले में परिजनों की बात गंभीरता से सुनी गई है. इस केस में एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है और डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा इस मामले में आगामी छानबीन करेंगे.

ये भी पढ़े:वन माफिया की बड़ी हिमाकत, पंडोगा बैरियर पर पकड़ी अवैध लकड़ी से लदी 7 गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details