ETV Bharat / city

वन माफिया की बड़ी हिमाकत, पंडोगा बैरियर पर पकड़ी अवैध लकड़ी से लदी 7 गाड़ियां

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:58 PM IST

वन विभाग की टीम ने वन माफिया (forest mafia case in himachal) की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. ऊना होशियारपुर रोड पर हिमाचल के अंतिम स्टेशन पंडोगा बैरियर (illegal wood caught on Pandoga barrier) पर अवैध लकड़ी से लदी 7 गाड़ियों को मौके पर धर दबोचा गया है. बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों में प्रतिबंधित लकड़ी भी लदी हुई है.

illegal wood caught on Pandoga barrier
पंडोगा बैरियर पर पकड़ी अवैध लकड़ी

ऊना: इन दिनों जिले भर में वन माफिया पूरी सक्रियता दिखा रहा है. वहीं, वन विभाग ने भी माफिया पर लगाम कसने के लिए मुस्तैदी बढ़ा दी है. माफिया की इसी साजिश को रविवार तड़के करीब 5:30 बजे हरोली उपमंडल के पंडोगा क्षेत्र बैरियर पर उस समय नाकाम किया गया, जब वन विभाग की टीम ने नाकेबंदी पर अवैध लकड़ी से भरी 7 गाड़ियों को कब्जे में ले लिया.

बताया जा रहा है कि यह लकड़ी ऊना और हमीरपुर दोनों जिलों से तस्करी करते हुए पंजाब ले जाई जा रही थी. नाकेबंदी के दौरान पकड़ी गई अवैध लकड़ी (illegal wood caught on Pandoga barrier) से लदी 7 गाड़ियों को वन विभाग की टीम ने माल सहित जब्त करते हुए घंडावल स्थित अपने स्टोर पर पहुंचा दिया है.

पंडोगा बैरियर पर पकड़ी अवैध लकड़ी

लकड़ी तस्करी की इस घटना में प्रतिबंधित (forest mafia case in himachal) लकड़ी को भी पंजाब ले जाए जाने की बात सामने आ रही है. वन विभाग ने घटना के संबंध में पुलिस के पास भी मुकदमा दर्ज करवाया है. गौरतलब है कि वनों में फायर सीजन को देखते हुए हर तरह के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद लकड़ी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

ये भी पढे़ं : चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकी गाड़ी, कार चालक ने पिस्टल तान कर ASI को दी जान से मारने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.