हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर: पन्याली में नाले में मिले सरकारी सीमेंट के 36 बैग, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 18, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 1:46 PM IST

ग्राम पंचायत पन्याली में सरकारी सीमेंट की 36 बोरियां नाले में पड़ी हुई मिली हैं. यह सारा सीमेंट खराब हो चुका है. सरकारी सीमेंट के इस तरह हो रहे दुरुपयोग ने व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.

36 bags of government cement found in drain in Panyali, पन्याली में नाले में मिले सरकारी सीमेंट के 36 बैग
डिजाइन फोटो.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में गलोड़ के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पन्याली में सरकारी सीमेंट की 36 बोरियां नाले में पड़ी हुई मिली हैं. यह सारा सीमेंट खराब हो चुका है. सरकारी सीमेंट के इस तरह हो रहे दुरुपयोग ने व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.

आखिरकार नाले में सीमेंट किसने फेंका इसका किसी को पता नहीं. वहीं, सूचना मिलते ही गलोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सरकारी सीमेंट के बारे में स्थानीय लोगों से भी बातचीत की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी: पुलिस

पुलिस चौकी गलोड़ के प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पन्याली चौक के नजदीक करीब 100 फीट नीचे नाले में किसी ने सरकारी सीमेंट के बैग पड़े हुए देखे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए हैं. जाहिर है कि सरकारी सीमेंट किसी सरकारी कार्य के लिए ही आया होगा.

सरकारी सीमेंट की बर्बादी से व्यवस्थाओं पर सवाल

सरकारी कार्य के लिए सीमेंट का प्रयोग न कर इसे नाले में फेंक देना व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस तरह से सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग की गहनता से जांच होनी चाहिए और जिस किसी ने भी सरकारी सीमेंट को नाले में फेंका है उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-पांवटा साहिब में GST चोरी से 8 करोड़ के कारोबार का खुलासा, 2 डीलरों से 68 लाख की रिकवरी

Last Updated : Feb 18, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details