हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबा के सदर विधायक ने मेडिकल कॉलेज को दिए 20 ऑक्सीजन रेगुलेटर

By

Published : May 22, 2021, 9:48 AM IST

सदर विधायक पवन नैयर ने बताया कि पर्यटन स्थल खजियार झील से गाद निकालने के कार्य के लिए 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. झील से गाद निकालने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. जिसकी प्रभावी तौर पर निगरानी करने के लिए वन्य प्राणी विभाग को जिम्मा सौंपा गया है.

chamba
फोटो

चम्बा:सदर विधायक पवन नैयर ने उपायुक्त चंबा डीसी राणा के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज डीसीएच के लिए 20 ऑक्सीजन रेगुलेटर प्रदान किए. इस अवसर पर हर्ष सहगल उपाध्यक्ष भाजपा मंडल चंबा, धीरज बड़ियाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, तरुण विजय मंडल कार्यकारिणी सदस्य, राजू ग्रोवर सचिव भाजपा मंडल मौजूद रहे

पुलिस विभाग को दिए गए रेगुलेटर

सदर विधायक ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को भी 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर और पुलिस विभाग सदर थाना के लिए भी 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर प्रदान किए. नैयर ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड- हॉस्पिटल में चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएं और इन पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित बनाएं.

खजियार झील से गाद निकालने का कार्य शुरु

सदर विधायक पवन नैयर ने बताया कि पर्यटन स्थल खजियार झील से गाद निकालने के कार्य के लिए 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. झील से गाद निकालने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. जिसकी प्रभावी तौर पर निगरानी करने के लिए वन्य प्राणी विभाग को जिम्मा सौंपा गया है.

35 लाख की धनराशि की गई व्यय

पवन नैयर ने बताया कि झील से गाद निकालने का कार्य मैनुअल तौर पर किया जा रहा है, ताकि झील के मौलिक स्वरूप को कोई नुकसान ना पहुंचे. झील के सिकुड़ते आकार वह इसके अस्तित्व को बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से गाद निकालने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह खजियार के सौंदर्यीकरण के लिए 35 लाख की धनराशि व्यय की गई है. विश्राम गृह स्ट्रीट लाइटें व अन्य सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जुटाई गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, गुरुवार को IGMC में आया था पहला मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details