हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबाः बनीखेत में भेड़पालकों पर भालुओं ने किया हमला, 2 युवक गंभीर रूप से घायल

By

Published : Apr 6, 2021, 6:29 PM IST

चंबा के बनीखेत में मंगलवार सुबह भालू ने 2 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाल दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया. बनीखेत कस्बे के समीप ही हुए भालू के इस हमले से लोग में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बनीखेत के रिहायशी इलाकों के समीप पहुंच रहे भालुओं को पकड़कर यहां से दूर घने जंगलों में छोड़ने की अपील की है.

Bear attack on the Shepherd of Banikhet in Chamba
फोटो

डलहौजी/चंबाःबनीखेत में मंगलवार सुबह भालू ने 2 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों लोगों को भालू के चंगुल से छुड़ाकर उपचार के लिए 108 एंबुलेंस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया. घायलों की पहचान 34 वर्षीय योगराज और 35 वर्षीय रमेश कुमार के तौर पर हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से भेड़पालक योगराज व रमेश कुमार ने चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनीखेत की आर्मी कॉलोनी के समीप डेरा लगा रखा था. मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जब ये भेड़पालक अपने नितय कार्यों को अंजाम दे रहे थे, तो साथ लगते जंगल से अचानक एक भालू ने भेड़पालक योगराज पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथी पर हमला होते देख दूसरा युवक रमेश कुमार भी खूंखार जानवर से भिड़ गया व योगराज को बचाने की जद्दोजहद करने लगा, इस दौरान रमेश कुमार को भी भालू ने घायल कर दिया.

दोनों भेड़पालकों के चीखें सुनकर आसपास से लोग भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों ने भालू की चपेट से दोनों व्यक्तियों को किसी तरह से बचाया, जिसके बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए पीएचसी बनीखेत पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है.

भालू के हमले से लोग में दहशत का माहौल

उधर, बनीखेत कस्बे के समीप ही हुए भालू के इस हमले से लोग में दहशत का माहौल हैं. गौर रहे कि मुख्य सड़क किनारे जिस स्थान पर भालू ने भेड़पालकों पर हमला किया, उस स्थान से ही होकर कस्बे के कई लोग रोजाना तड़के सैर करने निकलते हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बनीखेत के रिहायशी इलाकों के समीप पहुंच रहे भालुओं को पकड़कर यहां से दूर घने जंगलों में छोड़ने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details