हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर में घर में कर रहा था अफीम की खेती, विजिलेंस ने 648 पौधों के साथ गिरफ्तार किया

By

Published : Apr 20, 2023, 7:23 AM IST

बिलासपुर में विजिलेंस टीम ने घर में अफीम की खेती कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.(Opium plants seized in Bilaspur)

घर में कर रहा था अफीम की अवैध खेती
घर में कर रहा था अफीम की अवैध खेती

बिलासपुर:बुधवार देर शाम विजिलेंस की टीम ने बिलासपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम ने बिलासपुर जिले के बरमाणा क्षेत्र के चमलोग में एक व्यक्ति को अफीम की खेती करते हुए पकड़ा. उक्त आरोपी व्यक्ति 648 अफीम के पौधे लगाकर इसकी खेती कर रहा था. ऐसे में विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा. पकड़े गए आरोपी व्यक्ति को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

घर में कर रहा था अफीम की खेती:जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम के समय बिलासपुर विजिलेंस की टीम ने बरमाणा क्षेत्र के चमलोग में छापामारी की. उक्त व्यक्ति घर में ही इन पौधों की खेती कर रहा था. वहीं, कुछ पौधे काफी बड़े भी हो गए थे. पकड़े गए आरोपी से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं, विजिलेंस की टीम यह भी जांच कर रही है कि उक्त आरोपी व्यक्ति यह खेती कब से कर रहा था और इसका उदे्श्य क्या था.

बिलासपुर में पहली बार अवैध बड़ी खेती का मामला:पकड़े गए आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार गांव चमलोग के रूप में की गई है. वहीं, विजिलेंस की ओर से उक्त व्यक्ति की जमीन में पटवारी द्वारा निशानदेही करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि बिलासपुर जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेती करते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया है. हालांकि ,इससे पहले भी इस तरह के मामले दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे मिलने से विजिलेंस विभाग सतर्क हो गया है.

बड़ी मात्रा में मिले अफीम के पौधे:विजिलेंस एसपी मंडी जोन राहुल नाथ ने बताया कि बिलासपुर जिले के चमलोग क्षेत्र में छापामारी कर अफीम की खेती करते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया है. बहुत अधिक मात्रा में पौधों को जब्त किया गया है. विजिलेंस की टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफतार कर लिया और सारे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ की 'सर्जिकल स्ट्राइक', अफीम की खेप के साथ युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details