ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ की 'सर्जिकल स्ट्राइक', अफीम की खेप के साथ युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:37 AM IST

बिलासपुर पुलिस ने नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चला रखी है और हर दिन पुलिस की स्पेशल टीम इन लोगों को पकड़ कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बिलासपुर में अफीम के साथ युवक गिरफ्तार न्यूज, 30 year old man arrested with opium in Bilaspur
अफीम के साथ गिरफ्तार व्यक्ति

बिलासपुर: जिला पुलिस द्वारा नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम में मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिलासपुर पुलिस टीम ने नशे एक युवक को हिरासत में लेकर उससे 30.50 ग्राम अफीम बरामद की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की ने बागा के पास सरायघाटी के पास नाका लगाया हुआ था. नाके के दौरान वह हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इस दौरान बागा की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर HP11-8879 आई. जब सुरक्षा शाखा की टीम ने इस कार को रोका जैसे ही कार चालक ने कार रोकी वैसे ही उसने एकदम हड़बड़ाहट में अपनी जेब से कुछ निकाल कर अपनी सीट के नीचे फेंका.

वीडियो.

जब कार चालक से इस बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद सुरक्षा शाखा की टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो चालक की सीट के नीचे एक एक नील रंग का कैरी बैग मिला जब इस बैग की तलाशी ली तो इसके अन्दर पॉलीथीन की पांच पुड़िया बरामद हुई. जिसके अंदर अफीम थी. जब इस अफीम का वजन किया गया तो यह 30.50 ग्राम पाया गया.

सुरक्षा शाखा की टीम ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त हीरा लाल गांव समत्याडी डॉ. मांगल जिला सोलन उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई. गौरतलब है कि आजकल बिलासपुर पुलिस ने नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चला रखी है और हर दिन पुलिस की स्पेशल टीम इन लोगों को पकड़ कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- शीतलहर की चपेट में हिमाचल, ठंड से जमी अराध्य बड़ा देव कमरूनाग की पवित्र झील

Intro:30.50 ग्राम अफीम के साथ 30 वर्षीय युवक गिरफ्तार
Body:AvConclusion:30.50 ग्राम अफीम के साथ 30 वर्षीय युवक गिरफ्तार



बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगो के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम में मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है ! बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर उससे 30.50 ग्राम अफीम बरामद की है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम हेड कांस्टेबल बाबु राम कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल प्रवीन कुमार ने बागा के पास सरायघाटी के पास नाका लगाया हुआ था ! नाके के दौरान वह हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे इस दौरान बागा की तरफ से एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर HP11 8879 आई ! जब सुरक्षा शाखा की टीम ने इस कार को रोका जैसे ही कार चालक ने कार रोकी वैसे ही उसने एकदम हडबडाहट में अपनी जेब से कुछ निकाल कर अपनी सीट के निचे फेंका ! जब कार चालक से इस बारे में पुचा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया जिसके बाद सुरक्षा शाखा की टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो चालक की सीट के निचे एक एक नील रंग का कैर्री बैग मिला जब इस बैग की तलाशी ली तो इसके अन्दर पोलीथिन की पांच पुडिया बरामद हुई ! जिनके अन्दर अफीम थी ! जब इस अफीम का वजन किया गया तो यह 30.50 ग्राम पाया गया ! सुरक्षा शाखा की टीम ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ! आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त हीरा लाल पुत्र पुरिया राम गाँव समत्याडी डा मांगल तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई ! गौरतलब है कि आजकल बिलासपुर पुलिस ने नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगो के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चला रखी है और हर दिन पुलिस की स्पेशल टीम इन लोगो को पकड कर इनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर रही है !

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.