हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू सीट से कटा महेश्वर सिंह का टिकट, कांग्रेस नेता विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल, पढ़ें हिमाचल की खबरें 5 PM

By

Published : Oct 25, 2022, 5:07 PM IST

Kullu assembly seat: भाजपा हाईकमान ने आखिरी वक्त पर महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है. इनकी जगह नरोत्तम ठाकुर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. (Himachal Assembly Elections) (Kullu assembly seat) ऐसे में बताया जा रहा है कि महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने भी नामांकन के अंतिम दिन आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें

कुल्लू सीट से कटा महेश्वर सिंह का टिकट, नरोत्तम ठाकुर बीजेपी के उम्मीदवार, आजाद चुनाव लड़ेंगे Maheshwar Singh

Kullu assembly seat: भाजपा हाईकमान ने आखिरी वक्त पर महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है. इनकी जगह नरोत्तम ठाकुर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. (Himachal Assembly Elections) (Kullu assembly seat) ऐसे में बताया जा रहा है कि महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने भी नामांकन के अंतिम दिन आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

सुभाष मंगलेट ने राजीव शुक्ला पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, नामंकन के दौरान नारेबाजी

शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने मंगलवार को निर्दलीय अपना नामांकन (Subhash Manglet files nomination from chopal) भरा. इस दौरान उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शुक्ला पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया.

कुल्लू विधानसभा सीट: बीजेपी नेता राम सिंह ने भी की बगावत, आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में कूदे

कुल्लू विधानसभा सीट से बीजेपी नेता राम सिंह आजाद प्रत्याशी के दौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा हाईकमान ने आखिरी वक्त पर महेश्वर सिंह का टिकट काट कर इनकी जगह नरोत्तम ठाकुर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने भरा नामांकन, बोले: सरकार बनते ही OPS होगी बहाल

Jagat Singh Negi Filed Nomination: किन्नौर जिले के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल कर दिया है और अब वे चुनावी रणभूमि में उतर चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर आज भाजपा सरकार से कर्मचारी वर्ग ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सरकार की बेरुखी के चलते आज लाखों कर्मचारी बिना पेंशन के परेशान हैं और कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस सबसे पहले ओल्ड पेंशन लागू करेगी, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके. (Himachal Pradesh Assembly Elections)

कांग्रेस नेता विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल, JP नड्डा ने किया स्वागत

चुनावों के नजदीक कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता व शाहपुर के पूर्व विधायक मेजर विजय सिंह मनकोटिया भाजपा में शामिल हो गए (Vijay Singh Mankotia joins BJP) हैं. मंगलवार को बिलासपुर के मनकोटिया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए.

नालागढ़ से BJP से लखविंदर सिंह राणा और कांग्रेस से हरदीप बावा का होगा मुकाबला, दलबदल का दिखेगा असर

सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा सीट (Nalagarh Vidhansabha Seat) पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. 2017 में कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हरदीप बावा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए लखविंदर सिंह राणा (Lakhvinder singh rana vs hardeep singh bawa) को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. 2017 में लखविंदर सिंह राणा ने जीत दर्ज की थी लेकिन उस समय वे कांग्रेस में थे. इस बार सियासी समीकरण बिल्कुल बदल चुके हैं. पढ़ें.

1 Seat 2 Minute: क्या ससुर लगा पाएगा हैट्रिक या दामाद खिला देगा कमल, सोलन सीट पर जबरदस्त होगा मुकाबला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोलन सदर सीट पर ससुर और दामाद के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. 2017 की तरह एक बार फिर ससुर और दामाद के बीच चुनावी टक्कर होने जा रही है. कांग्रेस के वर्तमान विधायक कर्नल धनीराम शांडिल तीसरी बार यहां से चुनावी समर में उतरे हैं. उनके सामने बीजेपी ने डॉ. राजेश कश्यप पर ही फिर विश्वास जताया है. सोलन सदर सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. ऐसे में भाजपा को इस सीट पर जीतना मुश्किल हो सकता है. हालांकि राजेश कश्यप पिछला चुनाव भी धनीराम शांडिल के खिलाफ लड़ चुके हैं और वह काफी कम वोटों से हारे थे. ऐसे में इस बार चुनावी इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा होंगे हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा हमीरपुर सीट से कांग्रेस के उम्मदीवार होंगे. (Congress candidate announced from Hamirpur) (Himachal Assembly Elections 2022).

Nomination in Himachal: आज नामांकन का अंतिम दिन, अब तक 255 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly election 2022) के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. लगातार तीन दिन की छुट्टियों के बाद प्रत्याशी आज अपना नामांकन भर (Nomination in Himachal Pradesh) सकेंगे. अब तक 255 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा है.

नामांकन का अंतिम दिन: हमीरपुर विधानसभा सीट पर अभी तक कांग्रेस का प्रत्याशी तय नहीं

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. लेकिन हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस किसी भी वक्त इस सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है और नामांकन भी किया जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर... (Nomination in Himachal Pradesh) (Himachal Assembly election 2022) (nomination for Himachal assembly elections)

ABOUT THE AUTHOR

...view details