हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का नामांकन का अंतिम दिन है और नामांकन के लिए अंतिम ढाई घंटे में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक प्रत्याशी की घोषणा की है. हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा हमीरपुर सीट से कांग्रेस के उम्मदीवार होंगे. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आंतिम दिन है. कांग्रेस अभी तक 68 में से मात्र 67 सीटों पर ही प्रत्याशियों का ऐलान कर पाई थी. हमीरपुर सीट को लेकर लगतार बैठकें चल रही थी. (Pushpendra Verma Congress candidate from Hamirpur seat) (Congress candidate announced from Hamirpur) (Hamirpur Assembly Seat)
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा हमीरपुर सीट से कांग्रेस के उम्मदीवार होंगे. खास बात यह है कि आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया है, जबकि प्रत्याशी करीब ढाई घंटे पहले तय किया गया. यहां पर 21 अक्टूबर को कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के तौर पर आशीष शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. अब आशीष शर्मा का नामांकन आजाद प्रत्याशी के रूप में माना जा रहा है.
पूर्व उद्योग मंत्री रणजीत वर्मा के बेटे हैं पुष्पेंद्र: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा पूर्व उद्योग मंत्री रंजीत वर्मा के बेटे हैं. डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन से पूरी की है और वह लंबे समय से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे थे वह हमीरपुर जिला में बतौर कम्युनिटी हेल्थ अफसर के रूप में सेवाएं दे रहे थे चुनावों से ठीक पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और कांग्रेस टिकट के लिए भी उन्होंने अपना आवेदन दिया था। पूर्व उद्योग मंत्री रंजीत वर्मा कांग्रेस से ही ताल्लुक रखते हैं जबकि हिमाचल विकास कांग्रेस के गठन के वक्त वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का साथ छोड़कर सुखराम की टीम में शामिल हो गए थे.
अंतिम दौड़ में ये तीन नाम शामिल: तीन नामों में पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और सुनील शर्मा बिट्टू टिकट की अंतिम दौड़ में शामिल रहे. बताया जा रहा है कि तीनो ही नेताओं के नामांकन के कागज पूरी तरह से तैयार थे. डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा अब जल्द ही कांग्रेस के टिकट पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
इस बार के चुनावों में दोनों ही दलों में डॉक्टरों का बोलबाला: साल 2022 के चुनावों में डॉक्टरी के पेशे से जुड़े हुए प्रभावशाली लोगों का दबदबा देखने को मिला है. हमीरपुर जिले में 2 डॉक्टर चुनावी मैदान में हैं. भाजपा की तरफ से भोरंज सीट से डॉ. अनिल धीमान और हमीरपुर सीट से डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा अब कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में इस बार राजनीतिक दलों ने डॉक्टरों को अपना प्रत्याशी बनाया है जो नौकरी छोड़कर राजनीति में भाग्य आजमाने उतरे हैं. इस सूची में डॉक्टर राजेश कश्यप डॉक्टर जनक राज डॉक्टर पुष्पेंद्र डॉक्टर राजीव सैजल डॉ. राजीव बिंदल और डॉक्टर अनिल धीमान शामिल हैं.
दोपहर 3 बजे तक नामांकन करने का अंतिम समय: हिमाचल में चुनावी प्रक्रिया के शेड्यूल के मुताबिक नामांकन करने का अंतिम समय 25 अक्टूबर, को दोपहर 3 बजे तक है. 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर देबश्वेता बनिक (District Election Officer Hamirpur Debasweta banik) ने बताया कि 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है.
12 नवंबर को हिमाचल की 68 सीटों पर होंगे चुनाव: हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में वोट डाले (Himachal election Date) जाएंगे. जबकि 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 के लिए मतदान होना है, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इस बार के चुनाव में कुल 55,74,793 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 55,07,261 सामान्य और 67,532 सर्विस वोटर (Total voters in Himachal) हैं. जबकि प्रदेश में 28,46,201 पुरुष मतदाता और 27,28,555 महिला मतदाता हैं. चुनाव के लिए इस बार 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. (Himachal Assembly election 2022) (Congress Candidate Hamirpur Assembly Seat)
ये भी पढ़ें: HP Elections: प्रेम कुमार धूमल ने ETV Bharat को बताई चुनाव नहीं लड़ने की वजह, जानिए