हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

एक्शन मोड में SP बिलासपुर, आधी रात घुमारवीं थाने का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 16, 2021, 9:49 PM IST

बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा सोमवार रात करीब 12 बजे घुमारवीं थाना का निरीक्षण करने पहुंच गए. एसपी रात करीब 1 बजे तक थाने में रहे. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहने और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के आदेश दिए. दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस अगर ईमानदारी के कार्य करेगी, तो लोगों का भरोसा बना रहेगा और क्राइम पर भी रोक लगेगा.

SP Bilaspur in action mode
एक्शन मोड में SP बिलासपुर

बिलासपुरःबिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा सोमवार रात करीब 12 बजे घुमारवीं थाना का निरीक्षण करने पहुंच गए. एसपी सादे कपड़ों में थाना घुमारवीं में अकेले अपनी निजी कार से पहुंचे. थाना पहुंचने पर एसपी ने रात्रि ड्यूटी के पुलिस कर्मचारी को एसएचओ समेत सभी पुलिस कर्मियों को आधे घंटे में थाने में हाजिर होने के आदेश दिए. तय समय पर थाना नहीं पहुंचने वाले तीन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

पढ़ें-वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डॉक्टर संक्रमित

एक्शन मोड में एसपी

घुमारवीं थाना के निरीक्षण पर पहुंचे एसपी दिवाकर शर्मा ने अकेले ही घुमारवीं बस स्टैंड, गांधी चौक, नगर परिषद और शहर के अन्य भागों में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था का पैदल चलकर मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने रात्रि गश्त कर रहे होमगार्ड जवानों से बात भी की. रात करीब 12:45 बजे पुलिस कप्तान दोबारा थाना घुमारवीं पहुंचे. थाना में थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी थाना के प्रांगण में मौजूद रहे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिस कर्मी करीब 45 मिनट बाद भी थाना नहीं पहुंचे. इन तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

पुलिस कर्मियों को कोताही न बरतने के आदेश

एसपी रात करीब 1 बजे तक थाने में रहे. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहने और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के आदेश दिए. दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस अगर ईमानदारी के कार्य करेगी, तो लोगों का भरोसा बना रहेगा और क्राइम पर भी रोक लगेगा. अगर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान कोताही बरतता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-170 रुपये लेकर साइकिल पर केरल से कश्मीर की यात्रा पर निकला निधीन, रास्ते में बेचता है चाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details