हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

By

Published : Feb 7, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 8:45 PM IST

बिलासपुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई. एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिला में बीते 10 सालों में सड़क दुर्घटना में 600 लोगों की मौत हुई है. करीब 4000 लोग घायल हुए हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित हो होगा.

Rally organized under road safety campaign in Bilaspur
फोटो

बिलासपुरः सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बिलासपुर में डीसी ऑफिस से एक जागरूकता रैली निकाली गई. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. यह रैली बाजार से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर में संपन्न हुई.

मील का पत्थर साबित होगाअभियान

एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिला में बीते 10 सालों में सड़क दुर्घटना में 600 लोगों की मौत हुई है. करीब 4000 लोग घायल हुए हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित हो होगा. साथ ही उन्होंने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 से होकर गुजरने वाले पर्यटकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है. उन्होंने नौनी चौक से स्वारघाट के बीच भारी ट्रैफिक के चलते लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील भी की है.

वीडियो

यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी

एसपी ने बताया दोपहिया वाहन चालकों की ओर से हेलमेट ना पहनना व ड्रिंक एंड ड्राइव करना, जिससे सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. इस पर रोक लगाने व वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया है.

ये भी पढ़ेंः-बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं: विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Feb 7, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details