हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से करें मदद की गुहार, न कि करें गलत गुमराह: बंबर ठाकुर

By

Published : Aug 17, 2023, 7:30 PM IST

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर केंद्र के मंत्रियों को गुमराह करने में लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Bumber Thakur on Jairam thakur)

Bumber Thakur News
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से मदद की गुहार नहीं लगा रहे हैं बल्कि केंद्र में बैठे बड़े-बड़े मंत्रियों को गुमराह करने में लगे हुए हैं. वर्तमान स्थिति में केंद्र सरकार को हिमाचल की भरपूर मदद करनी चाहिए थी. आपदा की स्थिति में केंद्र सरकार को हिमाचल सरकार का पूरा साथ देना चाहिए था, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि केंद्र सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और सारा का सारा जिम्मा प्रदेश सरकार पर छोड़ दिया है.

यह बात बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में कांग्रेस सरकार हरसंभव लोगों की मदद करने में लगी हुई है. जहां पर लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं उनको हर संभव मदद दी जा रही है. आपदा की स्थिति में ऐसा कोई परिवार नहीं है जो इस समस्या से न जूझ रहा हो. हर संभव प्रत्येक लोगों की मदद करने में कांग्रेस सरकार लगी हुई है.

बंबर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े मंत्री जो वर्तमान में केंद्र सरकार में पड़े पदों पर बैठे हुए हैं. उन्होंने अपनी निधि से एक रुपए तक की मदद नही की है. केंद्र में बैठे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तो दूसरी और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल से अपना मुंह मोड़ रहे हैं. सिर्फ एक जनता को दिखाने के लिए हिमाचल में आए और वापस चले गए. उसके बाद बिल्कुल भी हिमाचल की कोई फीडबैक इन्होंने नहीं ली, जबकि होना ऐसा चाहिए था कि इन बड़े नेताओं को केंद्र सरकार के साथ मिलकर हिमाचल की जनता की पूरी तरीके से मदद करनी चाहिए थी.

हिमाचल की पूरी जनता वर्तमान स्थिति में त्राहि-त्राहि से जूझ रही है, लेकिन केंद्र की ओर से बिल्कुल भी प्रदेश को मदद नहीं दी जा रही है. उन्होंने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाए हैं कि वह केंद्र में जाकर केंद्रीय मंत्रियों को गुमराह करने में लगे हुए हैं, ताकि वह प्रदेश सरकार की मदद ना करें. ऐसे में वह हिमाचल में इस त्रासदी के समय में भी राजनीति करने में जुड़े हुए हैं, ताकि हिमाचल की राजनीति को फिर से अपना सके, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हिमाचल की जनता अब पूरे तरीके से समझ चुकी है और सही तरीके से उन्होंने चुनकर कांग्रेस सरकार को हॉट सीट पर लाई है.

ये भी पढ़ें-Kangra Landslide: परमार नगर में 'जोशीमठ' जैसे हालात, 3 KM तक जमीन में पड़ी दरारें, पलक झपकते ही 12 मकान धराशायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details