हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

न सड़क न बस, वीरभद्र सरकार में पावरफुल मंत्री रहे रामलाल ठाकुर की गृह पंचायत के हैं ये हाल

By

Published : Nov 3, 2022, 4:37 PM IST

विधायक या मंत्री बनने के बाद नेता अकसर अपने क्षेत्र की अनदेखी करते हैं. लेकिन जब वोट मांगने का समय आता है, तब इन्हीं नेताओं को घर-घर दस्तक देनी पड़ती है. वहीं, नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi Assembly Constituency) के वर्तमान विधायक ठाकुर रामलाल की गृह पंचायत घ्याल के डाबर गांव की जनता ने भी विधायक पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. यहां आज भी सड़क की सुविधा नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वे विधायक को इस बारे में कई बार बता चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Dabur village of Panchayat Ghyal
Dabur village of Panchayat Ghyal

बिलासपुर:नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi Assembly Constituency) के वर्तमान विधायक ठाकुर रामलाल हिमाचल कांग्रेस के कद्दावर नेता (Naina Devi MLA Ramlal Thakur) हैं. वे वीरभद्र सिंह सरकार में पावरफुल मंत्री भी रहे हैं. लंबे सियासी करियर वाले ठाकुर रामलाल बेशक अपने निर्वाचन क्षेत्र श्री नैनादेवी जी में विकास कार्यों का दावा करें, लेकिन ये कड़वी सच्चाई है कि उनकी गृह पंचायत में जनता अभी भी पक्की सड़क से वंचित है. जाहिर है कि सड़क नहीं तो बस सुविधा भी नहीं होगी. इससे पता चलता है कि चुनाव के दिनों में घर-घर जाकर वोट के लिए झोली फैलाने वाले नेता, विधायक या मंत्री बनकर जनता से दूर हो जाते हैं.

वर्तमान हालात की बात करें तो पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर की गृह पंचायत घ्याल के डाबर गांव (Dabur village of Panchayat Ghyal) के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. डाबर गांव की ओर जाने के लिए अभी तक सड़क भी नहीं है. यहां पर लोगों को अपने घर तक जाने के लिए कच्चे रास्ते का प्रयोग करना पड़ता है. यहां के ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति यहां पर बीमार होता है तो उसे कंधे या फिर पाल्की में ले जाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. इसी के साथ ही यहां पर डाबर गांव से आगे बस सुविधा तक नहीं है. यहां पर लोगों को बस लेनी हो तो आधे रास्ते तक आना पड़ता है, क्योंकि यहां पर बस सुविधा तक भी पूर्व मंत्री नहीं दिला पाए.

घ्याल पंचायत का डाबर गांव.

वहीं, हैरानी की बात है कि पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर जनसभाओं में विकास के कार्याें की बात करते हुए नहीं थकते हैं, जबकि वर्तमान स्थिति में मंत्री साहब की गृह पंचायत में सुविधाओं का टोटा है और आज भी लोग सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं. स्थानीय बुजुर्गाें का कहना है कि कई बार इस समस्या के बारे में पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल ठाकुर का अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं होता है. मंत्री साहब सिर्फ आश्वासन देकर वापिस चले जाते हैं.

ग्रामीणों के अनुसार पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर की गृह पंचायत घ्याल के टेपरा स्कूल में आज तक प्राईमरी स्कूल के बच्चों के लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. यही नहीं, यहां पर स्कूल में बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान तक पूर्व मंत्री उपलब्ध तक नहीं करवा पाए हैं. यहां पर आज भी स्थानीय जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. ग्रामीणों का कहना है कि आपताकाल स्थिति में यहां पर लोगों से गाड़ियों उधारी लेने पड़ती है, क्योंकि यहां पर बस सुविधा न होने के चलते लोगों को आज भी भारी भरकम पैसा चुकाकर स्वास्थ्य संस्थानों तक मरीजों को पहुंचाना पड़ता है. (Himachal election 2022)

वहीं, पूव विधायक रणधीर शर्मा का कहना है कि जब रामलाल ठाकुर अपनी गृह पंचायत की हालत ही नहीं सुधार पाए तो क्षेत्र का विकास क्या करते. उन्होंने कहा कि घ्याल पंचायत के डाबर गांव में अभी भी सड़क की सुविधा नहीं है. जबकि विधायक रहते उन्होंने ही इस इलाके में कई परियोजनाएं लाई थी. उन्होंने कहा कि आस-पास के गांव तक सड़क भी भाजपा सरकार के समय में पहुंची है. ऐसे में विधायक रणधीर शर्मा क्षेत्र का विकास करने में असफल (Randhir sharma on MLA Ramlal Thakur) रहे हैं.

ये भी पढ़ें:भाजपा पर मुकेश ने ली चुटकी, कहा: चुनावों के बाद हिमाचल में चलेगा मित्रां दा ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details