हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Random Sampling in Una: पुलिस कर्मचारियों के लिए रेंडम सैंपलिंग अभियान शुरू

By

Published : Jan 11, 2022, 5:29 PM IST

हिमाचल में कोरोना (Corona cases in himachal) के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब फ्रंटलाइन वर्कर्स की रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय ऊना के नजदीक पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर्मचारियों के रेंडम सैंपल के लिए पहुंची. दरअसल पुलिस भर्ती (police recruitment in una) के दौरान कुछ कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में अन्य पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विभाग ने यह फैसला लिया है.

Random Sampling in Una:
पुलिस कर्मचारियों के लिए रेंडम सैंपलिंग अभियान शुरू

ऊना: कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona cases in himachal) को देखते हुए सरकार की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ऊना जिले में पुलिस द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मचारियों की सैंपलिंग (Random sampling of police personal) करवाने का फैसला लिया गया है. इसी के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय के नजदीक पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुला कर कर्मचारियों के रेंडम सैंपल करवाए गए.

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पुलिस लाइन में चल रही पुलिस भर्ती (police recruitment in una) के दौरान कुछ कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में अन्य पुलिस कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए विभाग द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं जिला में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर लागू की जा रही पाबंदी के बीच पुलिस कर्मचारियों कि पहले जांच सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में आते हैं और ऐसे में हिमाचल में फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers in himachal) में संक्रमण के प्रसार को रोकना विभाग की प्राथमिकता है.

कोरोना संक्रमण के साए में फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल किए गए पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण (Police personnel corona infected in Himachal) से बचाने और संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कर्मचारियों की रेंडम सेंपलिंग का फैसला लिया गया है. इसके अलावा जिले में पुलिस भर्ती के दौरान कुछ अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में सभी अधिकारियों कर्मचारियों की सैंपलिंग को सुनिश्चित किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं :बर्फ का दीदार करने मनाली का रुख कर रहे सैलानी, नेहरू कुंड के आगे वाहनों की आवाजाही पर बैन

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पाबंदियों के इस दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स का सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है. पिछले दिनों कुछ कर्मचारियों के संक्रमित (Corona cases in una) पाए जाने के बाद सभी कर्मचारियों की रेंडम सैंपल को सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर पुलिस लाइंस में एक टीम को बुलाया गया है. टीम में शामिल डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी कर्मचारियों के सैंपल ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोराना को हराना है! हमीरपुर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेवल पर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम विकसित

ABOUT THE AUTHOR

...view details