हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

By

Published : Dec 19, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 5:38 PM IST

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरे हुए है. इसी के तहत रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में महंगाई के विरुद्ध जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से शिरकत की.

himachal mahila congress
बेरोजगारी के खिलाफ महिला कांग्रेस

ऊना:जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में रविवार को महिला कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध महिला कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा उर्मिला शर्मा ने की जबकि इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से सम्मेलन में शिरकत की.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर (congress convention against inflation in Una) हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के हर नागरिक का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा को महंगाई के कारण 4-0 की हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हार के बाद ही हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के दामों (petrol diesel price in himachal) में भी कटौती की गई है.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) ने कहा कि यही जनता की ताकत है जब जनता दबाव डालती है तो सरकारों को झुकना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अभी भी पेट्रो पदार्थों की कीमतों को कम करने के लिए देश और प्रदेश की जनता को लड़ाई लड़नी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर जब तक 400 तक नहीं आता ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केवल पेट्रो पदार्थ नहीं बल्कि खाद्य पदार्थों की कीमतें भी आसमान छू रही है. जबकि भवन निर्माण की सामग्री भी बहुत ज्यादा महंगी (Mukesh Agnihotri on jairam government) हो चुकी है. प्रदेशभर में बेरोजगारी का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और युवा रोजगार के लिए दर-ब-दर भटकने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:FIRE IN MANDI: भरारपट्ट गांव में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Dec 19, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details