हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

AAP की हिमाचल को दूसरी गारंटी, मुफ्त और अच्छे इलाज का दावा

By

Published : Aug 26, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 11:52 AM IST

AAP gave 2nd guarantee to Himachal, आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश को दूसरी गारंटी देने के लिए जिला ऊना के पास कार्यक्रम किया. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अरविंद केजरीवाल की तरफ से हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य और सैनिक के सम्मान के रूप में दूसरी गारंटी दी. Manish Sisodia Bhagwant Mann in una.

AAP gave 2nd guarantee to Himachal
आप ने दी हिमाचल को दूसरी गारंटी

ऊना:हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे सियासत चरम पर पहुंचती हुई नजर आ रही है. जैसे-जैसे हिमाचल विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) नजदीक आ रहा है, वैसे ही राजनीतिक गतिविधियां लगातार रफ्तार पकड़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में वीरवार को आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस का वर्चस्व तोड़ने के लिए हिमाचल को दूसरी गारंटी दे (AAP gave 2nd guarantee to Himachal) डाली. जिसके लिए ऊना जिला मुख्यालय के नजदीक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया (Aam Aadmi Party Program In Una) गया.

आम आदमी पार्टी की दूसरी गारंटी देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विशेष रूप से ऊना (Manish Sisodia Bhagwant Mann in una) पहुंचे. हिमाचल प्रदेश को अरविंद केजरीवाल की तरफ से दूसरी गारंटी देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की ही तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा. हिमाचल में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर दिल्ली की तर्ज पर सभी दवाइयां टेस्ट और ऑपरेशन निशुल्क होंगे.

AAP की हिमाचल को दूसरी गारंटी,

दिल्ली की ही तर्ज पर हिमाचल के हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा. हिमाचल के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल भी खोले जाएंगे. जबकि सड़क हादसे में मरीजों को हिमाचल प्रदेश में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. चाहे मरीज हिमाचल से हो या न हो. उन्होंने केजरीवाल की शहीद सम्मान राशि गारंटी का ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी.

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला करने में बिल्कुल पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदमों को देखकर भाजपा और कांग्रेस दोनों बौखला चुके हैं और आम आदमी पार्टी की सरकारों की नीतियों को मुफ्त की रेवड़ियां करार दिया जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो जनता का पैसा जनता को सही रास्ते से पहुंचा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि उनका वह 15 लाख रुपए वाला पापड़ का लिफाफा कहां चला गया.

भगवंत मान ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई की चक्की में पीस रही (Bhagwant Mann On BJP) है. उन्होंने कहा कि सुबह उठने से लेकर 24 घंटे में देश का नागरिक कितने ही तरह के टैक्स सरकार को देता है, लेकिन फिर भी सरकारें कहती है कि खजाना खाली है. कार्यक्रम के समापन के बाद मनीष सिसोदिया और भगवंत मान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया. कांग्रेस और भाजपा द्वारा हिमाचल को शिक्षा और स्वास्थ्य में नंबर वन होने का दावा किए जाने का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि जहां-जहां इन राजनीतिक दलों की सरकारें हैं, वहां-वहां यह ऐसे ही दावे करते हैं. जबकि धरातल पर कुछ और ही तस्वीर नजर आती है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में स्कूलों और अस्पतालों की हालत बदतर है कुल मिलाकर भाजपा कांग्रेस ने आजादी के 75 वर्ष तक हिमाचल प्रदेश को लूटा ही (Manish Sisodia on congress) है जबकि हिमाचल को इन दोनों ने कुछ नहीं (Manish Sisodia on BJP) दिया. वहीं, भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में भी पूर्व कांग्रेस सरकार अपने आप को शिक्षा में नंबर वन बताती थी, लेकिन जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा क्षेत्र में स्कूल का दौरा किया तो उनके स्कूल में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गई, स्कूलों को ताला लगा दिया गया.

उन्होंने कहा कि यदि उस स्कूल की हालत खराब ना होती तो ताले बंदी तक की नौबत ना आती. इन्हीं झूठे दावों के चलते आज कांग्रेस की हालत पंजाब में क्या हो चुकी है सारा देश जानता है. भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अच्छे स्कूल और अस्पताल खोले (aap second guarantee in himachal) जाएंगे. वहीं, मनीष सिसोदिया ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि आप केंद्र और प्रदेश की कई सरकारों में सत्तासीन हैं. ऐसे में आप दूसरे राज्यों में अन्य पार्टियों की सरकारों को गिराने में अपना समय व्यर्थ न करें, जितनी मेहनत जितनी परेशानी दूसरे राज्यों में अन्य पार्टियों की सरकार को गिराने में झेलनी पड़ती है उससे भी कम टेंशन और समय में आप अपने राज्यों में जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताने पर मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का काम केवल मात्र दूसरे की सरकारों को गिराना और सीबीआई और ईडी से डराना ही रह चुका है. उन्होंने कहा कि जनता किसी भी राज्य की हो वह पूरी भावना के साथ अपनी सरकार चलाती है और उससे कुछ उम्मीदें रखती (Bhagwant Mann On Congress ) है, लेकिन भाजपा ने डेमोक्रेसी की हत्या करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. एक के बाद एक कई राज्यों की सरकारें गिराई हैं और अब भी यह सीरियल किलर की तरह दूसरी पार्टियों की राज्य सरकारों के पीछे पड़े हुए हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के लोग ही हर घोटाले के किंगपिन हैं.


ये भी पढ़ें:शिमला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, चुनावों की घोषणा से पहले केंद्रीय नेताओं की रैली पर हुई चर्चा

Last Updated :Aug 27, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details