हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

By

Published : May 11, 2022, 3:00 PM IST

पंडित सुखराम के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई से छोटे पोते आयुष शर्मा आज रात तक मंडी (Ayush Sharma will reach Mandi today)पहुंचेंगे. संचार क्रांति के लिए पहचाने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में गैर कांग्रेसी गठबंधन सरकार के सूत्रधार थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई कांग्रेस नेताओं ने पंडित सुखराम के निधन पर शोक जताया है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

अभिनेता आयुष शर्मा आज रात पहुंचेंगे मंडी, दादा सुखराम को देंगे अंतिम विदाई:पंडित सुखराम के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई से छोटे पोते आयुष शर्मा आज रात तक मंडी (Ayush Sharma will reach Mandi today)पहुंचेंगे.वहीं, उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता वीरवार सुबह आएंगी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पंडित सुखराम थे गैर कांग्रेसी गठबंधन सरकार के सूत्रधार, धूमल ने किस्सा किया याद:संचार क्रांति के लिए पहचाने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में गैर कांग्रेसी गठबंधन सरकार के सूत्रधार थे. साल 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस का गठन कर भाजपा को सहयोग देकर प्रदेश में सरकार बनाई (Prem Kumar Dhumal on Pandit Sukhram)थी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस कार्यलय में शोक सभा का आयोजन, प्रतिभा सिंह सहित कई नेताओं ने दी पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम को श्रद्धाजंलि:पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई कांग्रेस नेताओं ने पंडित सुखराम के निधन पर शोक जताया है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यालय शिमला में शोक सभा का आयोजन किया गया (Condolence meeting in congress office shimla) और उनकी आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई.यहां पढ़ें पूरी खबर...

जमीन से शुरू हुआ और आकाश तक पहुंचा था तुंगल के शेर का राजनीतिक सफर, सुखराम की सुनी-अनसुनी कहानियां:पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (pandit sukh ram passes away) के निधन से हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर है. पंडित सुखराम का जन्म 27 जुलाई 1927 को हुआ था. राजनीति में आने से पहले वे नौकरी करते थे. वर्ष 1962 में नगर परिषद मंडी के सचिव पद की नौकरी त्यागकर वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे और कांग्रेसी दिग्गज एवं स्वतंत्रता सेनानी कृष्णानंद को हराकर राजनीति की धमाकेदार शुरुआत की. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन, तस्वीरों के माध्यम से देखिए अब तक का सफर:पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (pandit sukh ram passes away) का निधन हो गया है. दिल्ली स्थित एम्स में पंडित सुखराम ने अंतिम सांस ली. बीती रात को पंडित सुखराम को फिर से दिल का दौरा पड़ा, जिस कारण उनका देहांत हो गया. सुखराम को तुंगल का शेर भी कहा जाता था. उनका जन्म मंडी जिला की तुंगल घाटी के कोटली गांव में हुआ था और इसी कारण उन्हें तुंगल का शेर कहा जाता था. यहां पढ़ें पूरी खबर...

27 साल पहले बजी थी देश में मोबाइल की पहली घंटी, पंडित सुखराम ने कहा था पहला HELLO:इस समय पूरी दुनिया मोबाइल में कैद है और मोबाइल कैद है इंसान की मुट्ठी में, लेकिन ये जानना दिलचस्प होगा कि मोबाइल से पहली बार HELLO किसने और कब कहा था. संचार क्रांति के मसीहा कहे जाने वाले पंडित सुखराम अब हमारे बीच नहीं हैं. पंडित सुखराम ही वो शख्स थे जिन्हें मोबाइल पर पहला कॉल रिसीव हुआ था. इस फोन के बारे में हर दिलचस्प पहलू जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर...

Pandit Sukh Ram Passes Away: सीएम जयराम समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक:पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह समेत कई दिग्गजों ने पंडित सुखराम के निधन पर शोक जताया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

खालिस्तानी झंडे लगाने का मामला: पंजाब से एक आरोपी गिरफ्तार:तपोवन स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तान झंडे लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (One Person arrested from Punjab in connection with Khalistan flag)है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

लाहौल स्पीत में सूखे की समस्या, किसान-बागवानों फसलों को हो रहा नुकसान: पूर्व विधायक:जिला लाहौल स्पीति में काफी समय से बारिश नहीं हुई है जिससे जिले के किसानों और बागवानों की फसलें बर्बाद हो रही (DROUGHT PROBLEM IN LAHAUL SPITI) है. ऐसे में लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने जिले को जल्द सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की जयराम सरकार से मांग की है ताकि जिले के किसानों को कुछ मदद मिल सके. यहां पढ़ें पूरी खबर...

डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय: कुलपति राजेश्वर सिंह ने कहा, पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों को देंगे बढ़ावा:डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (Dr. YS Parmar University of Horticulture and Forestry)के नवनियुक्त कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि आधुनिक और पारंपरिक दोनों ही तकनीकों तथा बीजों का प्रयोग करके बागवानी को और बेहतर बनाया जा सकता है. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रो. चंदेल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में पुरातन को संजोए रखने की बात भी चली है. इसके अलावा आधुनिकतम को को कितना प्रयोग करना इसपर भी निर्णय करना ज़रूरी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details