हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गाय के नाम जयराम सरकार ने इकट्ठे किए 25 करोड़, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 10, 2022, 10:54 AM IST

हिमाचल में रिवाज बदलने (BJP Mission Repeat) को लेकर सीएम जयराम ठाकुर का मिजाज सुजानपुर में बदला-बदला सा नजर आया. हिमाचल प्रदेश में लगातार लंपी वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाईकोर्ट ने बिजली बोर्ड में दिव्यांग कोटे से टी-मेट के 30 पदों को भरने वाली चयन प्रक्रिया का पूरा रिकाॅर्ड तलब किया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

सुजानपुर में सीएम जयराम का बदला-बदला दिखा मिजाज, धूमल को आगे रखकर मांगा समर्थन

(Himachal Assembly Election 2022) हिमाचल में रिवाज बदलने (BJP Mission Repeat) को लेकर सीएम जयराम ठाकुर का मिजाज सुजानपुर में बदला-बदला सा नजर आया. उन्होंने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को आगे रखकर लोगों से समर्थन मांगा. साथ ही जयराम ठाकुर ने मंच से प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर के सहयोग का जिक्र काफी समय बाद किया.

गाय के नाम जयराम सरकार ने इकट्ठे किए 25 करोड़, फिर भी लंपी वायरस से मर रही गाय

हिमाचल प्रदेश में लगातार लंपी वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल में 170 पशुओं की लंपी वायरस से मौत हो (Lumpy virus death in Himachal) गई. प्रदेश में लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की संख्या बढ़कर 2630 पहुंच गई है. इस बीच 35147 एक्टिव केस हैं, जबकि 61201 पशु इस संक्रमण से ग्रसित होने के बाद ठीक हो चुके (Lampy Virus cases in Himachal) हैं.

दिव्यांग कोटे में पदों को भरने में गड़बड़ी, हाईकोर्ट ने बिजली बोर्ड से रिकॉड मांगा

(Himachal High Court) हाईकोर्ट ने बिजली बोर्ड में दिव्यांग कोटे से टी-मेट के 30 पदों को भरने वाली चयन प्रक्रिया का पूरा रिकाॅर्ड तलब किया है. 29 सितंबर तक सारा रिकाॅर्ड कोर्ट के (himachal high court summoned the record) समक्ष पेश करना होगा.

पांवटा साहिब में बुलेट शोरूम से टकराई, 1 की मौत 1 घायल

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया (Road accident in Paonta Sahib) है. हादसा शुक्रवार की रात का है. जहां हरियाणा नंंबर की बुलेट पर सवार 2 व्यक्ति पांवटा के मुख्य बाजार में निर्माणाधीन शोरूम की लोहे की शटरिंग से टकरा गए. (Bullet Accident in Paonta Main Market) गए. वहीं, इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई.

पहाड़ी बोली में ऐसा क्या बोले अनुराग ठाकुर...जो सभी जोर-जोर से मारने लगे ठहाके

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला-धर्मशाला एनएच पर हमीरपुर के समीप चुनावी कार्यालय का शुक्रवार को शुभारंभ (Anurag Thakur inaugurates Election Office in Hamirpur) किया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने पहाड़ी बोली में कुछ (Anurag Thakur Talk in Pahari) ऐसा कहा कि पूरी सभा में ठहाके लगने लगे.

हिमाचल में सक्रिय हुआ ईडी, नादौन में AAP नेता की फैक्ट्री में छापा, कब्जे में लिया टैक्स संबंधित रिकॉर्ड

हिमाचल में चुनाव नजदीक आते ही ईडी भी अब सक्रिया हो गया है. ईडी ने हमीरपुर जिले के नादौन में आम आदमी पार्टी के नेता की साबुन की फैक्ट्री पर छापा मारा (ED raids AAP leader factory in Nadaun) है. बताया जा रहा है कि टीम ने कंपनी का आय-व्यय और टैक्स से संबंधित सारा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है.

मंत्री राजीव सैजल ने लखविंदर राणा को बताया लोकप्रिय नेता, सोलन जिले की पांचों सीटें जीतने का दावा

मंत्री राजीव सैजल ने दावा किया है कि (Rajiv Saizal on HP Vidhansabha Elections) सोलन जिले की सभी पांच सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सोलन में भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी है. वहीं, उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे टाइफस के मामलों पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्क्रब टाइफस से उपचार की दवाई हर जगह उपलब्ध हो इस बात के लिए भी सरकार ने पुख्ता प्रबंध किया है.

CM जयराम का 'मेरी मंडी' का नारा सिर्फ जुमला, कुल्लू के साथ भेदभाव करना पड़ेगा महंगा: सुंदर ठाकुर

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर पर (Sunder Singh Thakur Target CM Jairam) खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरी मंडी कहकर विकास करने की बात तो करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि सीएम ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के अलावा कहीं भी विकास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कुल्लू के साथ भी सीएम जयराम ने भेदभाव किया है जो उन्हें महंगा पड़ेगा.

हिमाचल में आज बरसात के आसार, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

हिमाचल में आज और कल यानि 11 सितंबर को प्रदेश के कई भागों में बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है.

Ganpati Bappa Morya: छोटी काशी मंडी में गणपति विसर्जन के मौके पर उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

अनंत चतुर्थी के मौके पर देशभर में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. छोटी काशी मंडी में भी अनंत चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई. मंडी की सड़कों (Ganpati visarjan In Mandi) पर बप्पा की विदाई पर जन सैलाब उमड़ा. इस मौके पर जनपद के कई देवी-देवता भी मंडी शहर पहुंचे. गणपति बप्पा की विदाई पर श्रद्धालुओं सहित देवी-देवता भी खूब झूमे. इस मौके पर गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस जल्दी आना..के जयकारों से मंडी शहर गुंजायमान हो उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details