हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

डंगा टूटने के कारण का पता लगाएगी नगर परिषद परवाणू, विकास कार्यों की गुणवत्ता में नहीं होगा कोई समझौता

By

Published : Jan 11, 2022, 7:50 PM IST

परवाणू के सेक्टर पांच में साईं मंदिर के समीप डंगे में बारिश के बाद दरारें आ गईं हैं. डंगे का निर्माण हाल ही में हुआ है ऐसे में डंगे के टूटने के बाद (Wall Collapse in parwanoo) गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजमी है. वहीं, नगर परिषद परवाणू ने टूटे डंगे को लेकर भी जांच कमेटी गठित कर दी है और आंकलन किया जा रहा है.

Wall Collapse in parwanoo
नगर परिषद परवाणू

सोलन/कसौली: नगर परिषद परवाणू में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. सेक्टर पांच में टूटे डंगे को लेकर भी जांच कमेटी गठित कर दी है. इसी के साथ कार्यों में कोताही बरतने पर ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के फरमान नगर परिषद ने जारी किए हैं.आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच व अन्य निरीक्षण के लिए भी टेक्निकल टीम गठित की है.

नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा (Nisha Sharma President of MC Parwanoo) ने कहा कि नगर परिषद द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जा रही है. ठेकेदारों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को टीम जांच रही है. इसी के बाद कार्य की राशि का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई बारिश से सेक्टर पांच में टूटे डंगे का (Wall Collapse in parwanoo) आंकलन किया जा रहा है. ठेकेदर की ओर से हाल ही में डंगे का निर्माण किया गया है.इसकी भरपाई और ठेकेदार की जबावदेही तय की जा रही है ताकि आगामी कार्यों में इस प्रकार की शिकायत विकास कार्यों में न आए.

उन्होंने बताया कि डंगे में दरारें आने के मामले में जांच टीम गठित की गई है. कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद परवाणू की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है. इस टीम में इंजीनियर भी हैं जो डंगे के कुछ ही दिनों में टूटने के (Wall Collapse in parwanoo) कारणों के बारे में पता लगाएंगे. इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की कार्य में कोताही बरती गई होगी तो ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मौके पर सेक्टर पांच में टूटे डंगे से वार्ड के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत यहां सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश भी नगर परिषद जेई को दिए गए हैं. गौर रहे कि परवाणू के सेक्टर पांच में साईं मंदिर के समीप डंगे में बारिश के बाद दरारें आ गईं. इस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डंगे का निर्माण हाल ही में हुआ है ऐसे में डंगे के टूटने के बाद गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. इसको लेकर नगर परिषद परवाणू ने सख्ती की है.

ये भी पढे़ं :CM Jairam Thakur in IGMC: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने IGMC में नई OPD ब्लॉक का किया उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी बेहतर इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details