हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दिशा की बैठक में सांसद सुरेश कश्यप ने दिए निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं को लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचाएं अधिकारी

By

Published : Jan 10, 2022, 6:57 PM IST

सांसद सुरेश कश्यप ने सोमवार को सोलन जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक (Disha meeting in Solan) की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एधिकारियों को निर्देश दिए कि कल्याणकारी योजनाओं को लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचाएं. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Solan) को निर्देश दिए कि विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा कार्यों को गति प्रदान करें.

Suresh Kashyap attend Disha meeting in Solan
दिशा की बैठक में सांसद सुरेश कश्यप.

सोलन: शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लक्षित वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ समय पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए जाएं. सुरेश कश्यप सोमवार को जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक की अध्यक्षता (Suresh Kashyap attend Disha meeting) कर रहे थे. सांसद ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य न केवल पात्र वर्गों को लाभान्वित करना है बल्कि उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित बनाना भी है. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि योजनाओं को समयबद्ध पूरा करें ताकि राष्ट्र के बहुमूल्य समय व धन की बचत हो सके.

गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्यों में लाएं तेजी: इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Solan) को निर्देश दिए कि विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा कार्यों को गति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत जिले में 143 पात्र लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है और योजना के माध्यम से 01 करोड़ 01 लाख 31 हजार रुपए की राशि व्यय की गई. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.

दिशा की बैठक में सांसद सुरेश कश्यप.

पर्ची डालकर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पंचायत का किया गया चयन:बैठक में पर्ची डालकर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत वर्ष 2019-20 के लिए नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र, वर्ष 2020-21 के लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र (Arki assembly constituency) तथा वर्ष 2021-22 के लिए कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) से ग्राम पंचायत को चयनित करने के लिए निर्णय लिया गया. बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सोलन जिला में 196 सड़क निर्माण कार्यों के माध्यम से लगभग 1176 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया. इन निर्माण कार्यों पर 352.49 करोड़ रुपए खर्च किए गए.

दिशा की बैठक में सांसद सुरेश कश्यप.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल के लिए सौगात है बर्फ, पर्यटन से लेकर बागवानी तक को मिलती है संजीवनी

उठाऊ पेयजल योजना के कार्य को जून 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश:बैठक में अवगत करवाया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जल शक्ति वृत्त सोलन द्वारा 27 योजनाओं पर कार्य आरम्भ किया गया है. इनमें से 20 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 7 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है. सुरेश कश्यप ने बैठक में जल शक्ति विभाग को ग्राम पंचायत मशीवर और जौणाजी के लिए उठाऊ पेयजल योजना लगवासन तथा ग्राम पंचायत शमरोड़ के लिए उठाऊ पेयजल योजना धरजा के कार्य को जून, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details