हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आज रेणुकाजी में होगी हाटी समुदाय की महाखुमली, 154 पंचायतों के हजारों लोग लेंगे भाग

By

Published : Aug 20, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:33 AM IST

Hati community mahakhumli in renukaji, आज सिरमौर जिले के गिरी पार इलाके को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर रेणुकाजी में एक महाखुमली का आयोजन होगा. सोलन में मीडिया को जानकारी देते हुए हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता रमेश सिंगटा ने कहा कि इसमें क्षेत्र की 154 पंचायतों के हजारों लोग हिस्सा लेंगे और हाटी के पक्ष में हुंकार भरेंगे.

Hati community mahakhumli in renukaji
रमेश सिंगटा

सोलन:सिरमौर जिले के गिरी पार इलाके को जनजातीय क्षेत्र घोषित (mahakhumli in renukaji Sirmaur) करने की मांग को लेकर हाटी समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में आज रेणुकाजी में एक महाखुमली का आयोजन होगा. सोलन में मीडिया को जानकारी देते हुए हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता रमेश सिंगटा ने कहा कि इसमें क्षेत्र की 154 पंचायतों के हजारों लोग हिस्सा लेंगे और हाटी के पक्ष में हुंकार भरेंगे.

रमेश सिंगटा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि (Hati community mahakhumli in renukaji) वह एसटी मसले को जल्द हल करवाएं. उन्होंने कहा कि यदि इस प्रमुख कार्य में और विलंब होता है तो हाटी समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा. रेणुका में आयोजित होने वाली महाखुमली में हर गांव से माटी एकत्र की जाएगी और इस मुद्दे को तार्किक अंत तक पहुंचाने का लिए संकल्प लिया जाएगा. रमेश सिंगटा ने कहा कि कुछ लोग आज समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हाटी समुदाय हर जाति हर वर्ग का कल्याण चाहता है.

रमेश सिंगटा ने कहा कि यदि हाटी समुदाय का दर्जा (tribal area status to giripar) लोगों को मिल रहा है तो उससे अच्छे पदों पर उनके लोग जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो विकास आज सिरमौर में होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है. कुछ लोग बातें बड़ी-बड़ी करते हैं कि विकास हुआ लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री सिरमौर से थे लेकिन आज भी वह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनावी समय है ऐसे में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है उन्हें चुनाव में जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा बोले, हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस देने पर सरकार कर रही विचार, जल्द होगा निर्णय

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details