हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला: कृष्णानगर में कभी भी गिर सकते हैं असुरक्षित पेड़, डर के साए में जी रहे लोग, प्रशासन ने कुछ मकानों को करवाया खाली

By

Published : Jul 31, 2022, 5:42 PM IST

राजधानी शिमला के लोअर कृष्णानगर में इन दिनों लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. दरअसल बरसात के दिनों में यहां भारी बारिश की वजह से कुछ पेड़ गिरने की कगार पर है. ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों को हर समय किसी हादसे के होने का डर लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इन असुरक्षित पेड़ों (Unsafe Trees in Krishna Nagar) को जल्द काट दिया जाए ताकि उनकी परेशानी का हल हो सके. हालांकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर कुछ घरों को खाली करवाया जा रहा है.

Unsafe Trees in Krishna Nagar
कृष्णानगर में असुरक्षित पेड़

शिमला:शिमला शहर में पिछले तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिससे शहर में जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. शहर के लोअर कृष्णानगर में कई पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए है. हालांकि एक पेड़ को गिरा दिया गया है, लेकिन अभी भी तीन पेड़ गिरने की कगार पर हैं, जोकि कभी भी गिर सकते हैं.

सुरक्षा की दृष्टि से एक घर को खाली करवा दिया गया है लेकिन कई (Unsafe Trees in Krishna Nagar) और घरों को भी खतरा बना हुआ है. ये पेड़ कभी भी गिर सकते हैं और यहां कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. हालांकि रविवार को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचा कर स्तिथि का जायजा लिया और घरों को खाली करवाने का फरमान जारी किया. लेकिन लोग घर खाली नहीं कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द इन पेड़ों को काटने की गुहार लगा रहे हैं.

कृष्णानगर में असुरक्षित पेड़

स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों के लिए ये असुरक्षित पेड़ खतरा बने हुए हैं. वहीं, मलबे के साथ पत्थर भी गिर रहे हैं, जिससे हर वक्त डर लगा रहता है. इसको लेकर जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है और पेड़ो को कटाने की गुहार लगाई है. वहीं, पूर्व पार्षद बिटू पन्ना ने कहा कि यहां पेड़ घरों के लिए खतरा बने हुए हैं. एक पेड़ हाल ही में गिरा था उसे हटा दिया गया है जबकि अन्य पेड़ भी गिरने की कगार पर है. इसका निरीक्षण करने के लिए नायब तहसीलदार पहुंचे हैं और कुछ परिवारों को यहां से शिफ्ट कर दिया गया है और अन्य घरों को सुरक्षित किया जा रहा है.

वहीं, नायब तहसीलदार हीरा चन्द मानटा ने कहा कि (Unsafe Trees in Krishna Nagar) लोअर कृष्णानगर में कुछ असुरक्षित पेड़ लोगों के घरों के लिए खतरा बने हुए हैं और मलबा भी गिर रहा है. पेड़ों को जल्द काटा जाएगा और जिन घरों के लिए खतरा है उन्हें यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Flood In Beas River: ब्यास नदी में आई बाढ़, कई गांव खतरे में, प्रशासन ने खाली करवाए मकान, फंसे लोगों को किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details