हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

देश भर में जनता कर्फ्यू, हिमाचल पर्यटन निगम ने खुला रखा इन्फॉर्मेशन सेंटर

By

Published : Mar 22, 2020, 2:02 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का लोगों से आह्वान किया है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम के अधिकारी ही उनकी अपील नहीं मान रहे हैं. हिमाचल पर्यटन निगम में इन सभी आदेशों को दर किनार कर कर्मचारी काम कर रहे हैं.

Tourist information centre open in Shimla
हिमाचल पर्यटन निगम इन्फॉर्मेशन सेंटर खुला

शिमला: कोरोना वायरस को लेकर जहा देश मे आज जनता कर्फ्यू है और सभी सरकारी सहित निजी कार्यालयों बंद है. इसके साथ ही बाजार भी सुनसान पड़े हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का लोगों से आह्वान किया है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम के अधिकारी ही उनकी अपील नहीं मान रहे हैं.

हिमाचल पर्यटन निगम में इन सभी आदेशों को दर किनार कर कर्मचारी काम कर रहे हैं. निगम ने स्केंडल पॉइंट पर अपना इन्फॉर्मेशन सेंटर खुला रखा और 5 कर्मियों को सुबह 7 बजे से ड्यूटी पर आने के फरमान जारी किए. कर्मी भी सुबह से इन्फॉर्मेशन सेंटर पर ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं, जबकि पर्यटकों को पहले ही सरकार ने हिमाचल में आने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि जनता कर्फ्यू के चलते कोई भी घरों से बाहर नहीं निकल रहा है. ऐसे में किसके लिए पर्यटक निगम ने अपना इन्फॉर्मेशन सेंटर खुला रखा है. निगम पर्यटक के इन्फॉर्मेशन सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अधिकारियों ने सेंटर खुला रखने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते वे काम पर आए हैं और ऑनलाइन जो बुकिंग कैंसिल हुई है उसका काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: डीसी हमीरपुर ने जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की

ABOUT THE AUTHOR

...view details