हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Car accident in dehradun: देहरादून में खाई में गिरी कार, हिमाचल पुलिस के ASI समेत तीन लोगों की मौत

By

Published : Jan 11, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:28 PM IST

कालसी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर (car fell into ditch in Kalsi area) गई. इस हादसे में हिमाचल पुलिस के ASI समेत तीन लोगों की (Car accident in dehradun) मौत हो गई.

road accident near kalsi  Dehradun Kalsi Latest News Today
देहरादून में खाई में गिरी कार

शिमला/विकासनगर: देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में हरिपुर-कोटी मीनस मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया (road accident near kalsi) है. टिक्करधार के पास तेज रफ्तार ऑल्टो कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर (car fell into ditch in Kalsi area) गई. इस हादसे में तीन (Car accident in dehradun) लोगों की मौत हो गई.

कालसी थाना अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी. कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे. दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनसे उपचार के (people of himachal died in dehradun) दौरान दम तोड़ दिया. कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की मदद के सभी को खाई से बाहर निकाला गया था.

पढ़ें-हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM ने जताई चिंता, बंदिशों के दिए संकेत

हादसे में मरने वालों में एक का नाम कुलदीप (55) था, जो हिमाचल पुलिस में एएसआई थे. कुलदीप थाना मंडी में तैनात थे. कुलदीप मूल रूप से गौरखुवाला गांव श्यामपुर सिरमौर हिमाचल के रहने वाले थे. वहीं, रेशमा देवी ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. हादसे में मरने वाले तीसरे व्यक्ति का नाम रमन कुमार है.

ये भी पढ़ें-Ambulance Service in Himachal: ये फाउंडेशन जल्द संभाल सकती है 108 व 102 का कार्य, औपचारिकताएं पूरी

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details