हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

एसीएस रहते भी एक विभाग से हटाए गए थे रामसुभग सिंह, सरकार की जानकारी के बिना कर दिया था ऐसा काम

By

Published : Jul 16, 2022, 8:18 PM IST

हिमाचल के पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह (Former Himachal Chief Secretary Ramsubhag Singh) एक साल से भी कम समय तक सीएस रहे. इस दौरान भी विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. पीएमओ तक उनकी शिकायत हुई. यह पहला मौका नहीं है जब रामसुभग सिंह को उनके पद से हटाया गया है. इससे पहले एसीएस रहते भी एक विभाग से उन्हें हटाया गया था. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet in Himachal) के लिए खास तौर पर राइजिंग हिमाचल नाम से ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया था. ये पोर्टल पर्यटन सेक्टर में इन्वेस्टमेंट आदि के लिए था. इस पोर्टल पर रामसुभग सिंह ने एक विवादित डॉक्यूमेंट अपलोड किया था.

Former Himachal Chief Secretary Ramsubhag Singh
हिमाचल के पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह

शिमला: अफसरशाही की सबसे हॉट सीट से विवादों को साथ लेकर कोई भी अफसर विदा होना नहीं चाहता है, लेकिन पावरफुल अफसर रामसुभग सिंह करिअर के अंत में विवादों से घिर गए. रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव के पद से हटाया (Former Himachal Chief Secretary Ramsubhag Singh) गया. दिलचस्प बात है कि रामसुभग सिंह जब अतिरिक्त मुख्य सचिव थे तो भी उनसे एक विभाग वापस ले लिया गया था.

तीन साल पहले इन्हीं दिनों की बात थी. रामसुभग सिंह उस समय अतिरिक्त मुख्य सचिव थे और उनके पास पर्यटन विभाग था. हिमाचल में तब जयराम सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट चर्चित था. सरकार इसे लेकर बहुत उत्साहित थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet in Dharamshala) के लिए आए थे. ये घटनाक्रम उनके धर्मशाला आगमन से पहले का है.

पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद गया था हंगामा: हिमाचल सरकार ने तब ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet in Himachal) के लिए खास तौर पर राइजिंग हिमाचल नाम से ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया था. ये पोर्टल पर्यटन सेक्टर में इन्वेस्टमेंट आदि के लिए था. इस पोर्टल पर रामसुभग सिंह ने एक विवादित डॉक्यूमेंट अपलोड किया था. ये डॉक्यूमेंट लैंड सीलिंग एक्ट से जुड़ा था. हैरानी की बात ये थी कि इस डॉक्यूमेंट के बारे में खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व कैबिनेट को मालूम नहीं था. खैर, पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद हंगामा मच गया. तीन साल पहले उन दिनों हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था. अगस्त का आखिरी सप्ताह था. तब 28 अगस्त को सरकारी पोर्टल राइजिंग हिमाचल पर पर्यटन विभाग की तरफ से डाले गए विवादित डॉक्यूमेंट को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

विपक्ष ने इस मसले पर सरकार को जमकर घेरा. इस मामले में सदन के भीतर भाजपा सरकार की खूब किरकिरी हुई. विपक्ष तो पहले से ही ये आरोप लगाता रहा था कि अफसरशाही जयराम ठाकुर सरकार के बस में नहीं हैं और बेलगाम हो चुकी है. खैर, बाद में सीएम जयराम ठाकुर डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आए. सीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए. मुख्य सचिव को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे. मुख्य सचिव को तब तीन दिन में सारी रिपोर्ट सरकार को सौंपने के लिए कहा गया था.

क्या था पूरा मामला: नवंबर 2019 में धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के लिए राज्य सरकार ने राइजिंग हिमाचल के नाम से एक पोर्टल बनाया था. इस पोर्टल पर पर्यटन विभाग ने एक ऐसा डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया था, जिसकी जानकारी न तो मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई और न ही कैबिनेट को इसका पता था. पर्यटन विभाग ने लैंड सीलिंग एक्ट को बदलने तक की बात कह डाली. रामसुभग सिंह पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव थे.

हिमाचल के पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह. (फाइल फोटो)

उन्होंने डॉक्यूमेंट के माध्यम से पर्यटन निगम ने निवेशकों को ये भी प्रस्ताव दे डाला कि घाटे में चल रहे निगम के होटलों को भी लीज पर दे दिया जाएगा. इसमें कुल 14 होटल लीज पर देने की बात कही गई थी. साथ ही चाय बागानों में कमर्शियल गतिविधियों के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव का भरोसा दिया गया था. मामला उछलने के बाद विवाद बढ़ा और विपक्ष ने सरकार पर हिमाचल के हितों को बेचने का आरोप लगाया.

सीएम जयराम ठाकुर ने इस मसले पर स्थिति स्पष्ट की थी और कहा था कि न तो धारा-118 में संशोधन का कोई इरादा है और न ही लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव का. तब विधानसभा में सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने आरोप लगाया कि सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है. उन्होंने नियम 67 के तहत इस पर चर्चा की मांग की थी. तत्कालीन स्पीकर डॉ. राजीव बिंदल ने इस मांग को ठुकरा दिया. विपक्ष ने आधे घंटे तक इस मुद्दे पर हंगामा किया और फिर वॉकआउट कर दिया था.

बाद में सीएम जयराम ठाकुर ने स्थिति साफ की और कहा कि सरकारी पोर्टल पर ऐसा डॉक्यूमेंट अपलोड होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कई बार मानवीय त्रुटि हो जाती है. सीएम ने कहा कि विवादित डॉक्यूमेंट को तुरंत राइजिंग हिमाचल पोर्टल से हटा दिया गया है. सीएम ने तब मुख्य सचिव को मामले की जांच के आदेश देकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी. बाद में रिपोर्ट आने से पहले ही सरकार ने रामसुभग सिंह से पर्यटन विभाग छीन लिया था. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कोई भी सरकार धारा-118 व लैंड सीलिंग एक्ट को छेडऩे की हिम्मत नहीं करती है. यही कारण है कि राइजिंग हिमाचल पोर्टल पर लैंड सीलिंग एक्ट से संबंधित दस्तावेज अपलोड होने से हंगामा मच गया था.

सरकार ने रामसुभग सिंह को पर्यटन विभाग से हटा दिया था: जांच रिपोर्ट आने से पहले सरकार ने रामसुभग सिंह को पर्यटन विभाग से हटा दिया था और उनकी जगह तत्कालीन मुख्य सचिव बीके अग्रवाल को इस महकमे का अतिरिक्त कार्यभार दिया था. उस समय वर्ष 1987 बैच के आईएएस अफसर रामसुभग सिंह के पास वन विभाग के साथ भाषा व कला संस्कृति विभाग रह गया था. पर्यटन व सिविल एविएशन विभाग (Department of Tourism and Civil Aviation) का अतिरिक्त कार्यभार तत्कालीन मुख्य सचिव बीके अग्रवाल को सौंप दिया गया था.

हंगामा इस बात पर मचा था कि पर्यटन निगम के 14 होटलों को लीज पर देने और चाय बागानों में लैंड सीलिंग एक्ट के प्रावधानों को दरकिनार करते हुए कमर्शियल गतिविधियां चलाने का भरोसा इन्वेस्टर्स को दे दिया गया था. पर्यटन निगम के घाटे वाले होटल बेचने की गुपचुप तरीके से कोशिश की गई. सीएम को खुद सामने आकर ये भरोसा देना पड़ा कि लैंड सीलिंग एक्ट व पर्यटन निगम के होटलों को लीज पर देने का सरकार का दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं है.

मुख्य सचिव रहते हुए भी विवादों ने नहीं छोड़ा पीछा: इतना बड़ा घटनाक्रम होने के बाद भी सरकार ने रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव बनाया. रामसुभग सिंह एक साल से भी कम समय तक सीएस रहे. इस दौरान भी विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. पीएमओ तक उनकी शिकायत हुई. एक शिकायती पत्र पीएमओ तक पहुंचा था. उसमें रामसुभग सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे.

यही नहीं, बताया जा रहा है कि पीएमओ भी इस मामले को लेकर गंभीर था और जयराम सरकार को कार्रवाई के लिए कहा था. इसी बीच, परिस्थितियां ऐसी बनीं कि जयराम सरकार को रामसुभग सिंह को हटाना पड़ा. मुख्य सचिव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कुछ दिन पहले ही एक रैली में कहा था कि विकेट गिरने वाली है. यही नहीं, नेता प्रतिपक्ष ने राम सुभग को हटाने के बाद बाकायदा सोशल मीडिया पर कमेंट किया था कि उन्होंने पहले ही इसका संकेत दिया था.

वहीं, इस मामले में जयराम सरकार की खूब किरकिरी हुई है. एक कार्यकाल में सातवां मुख्य सचिव बनना किसी भी सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जाते. फिलहाल, एसीएस रहते हुए रामसुभग से पर्यटन विभाग छीन लिया था और मुख्य सचिव की कुर्सी भी चली गई. अब वे एक ऐसी पोस्ट पर भेजे गए हैं, जहां रत्ती भर भी काम नहीं है. ये बात अलग है कि रामसुभग सिंह ने सीआईसी की पोस्ट के लिए भी आवेदन किया हुआ है.

ये भी पढ़ें:इस्तीफे के बाद राम सुभग सिंह एडवाइजर नियुक्त, इन वरिष्ठ अधिकारियों के भी हुए तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details