हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीनियर एडवोकेट अंकुश दास सूद होंगे हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए मुखिया

हिमाचल हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव अधिवक्ता अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए. हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अंकुश दास सूद (Senior Advocate Ankush Dass Sood) होंगे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट तरुण शर्मा और सचिव पद के लिए एडवोकेट अभिलाषा कौंडल को चुना गया. पढ़ें पूरी खबर...

Senior Advocate Ankush Dass Sood
सीनियर एडवोकेट अंकुश दास सूद

By

Published : Sep 30, 2022, 9:14 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सीनियर एडवोकेट अंकुश दास सूद ने (Senior Advocate Ankush Dass Sood) जीत हासिल की है. अंकुश दास सूद अब हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष होंगे. अंकुश दास सूद ने चुनाव में (Himachal High Court Bar Association Elections) एडवोकेट नरेश कुमार ठाकुर को बड़े मार्जिन से हराया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 1015 वकीलों ने मतदान में हिस्सा लिया. नई कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में अंकुश दास सूद के अलावा उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट तरुण शर्मा और सचिव पद के लिए एडवोकेट अभिलाषा कौंडल को चुना गया.

बार एसोसिएसन के 1224 सदस्यों में से 1015 ने मतदान में भाग लिया. अध्यक्ष पद पर सीनियर एडवोकेट अंकुश दास सूद ने 681 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी सीनियर एडवोकेट नरेश कुमार ठाकुर को हराया. नरेश ठाकुर को 329 मत मिले. इस प्रकार अंकुश दास सूद 352 मतों से हराया. इसी तरह बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर सीनियर एडवोकेट तरुण शर्मा ने 584 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट धीरज वशिष्ठ को हराया. धीरज वशिष्ठ को 421 मत मिले. सचिव पद के लिए अभिलाषा कौंडल ने 519 वोट लेकर अपने विरोधी अभिनव पुरोहित को हराया.

अभिनव पुरोहित को 491 मत मिले. हिमाचल हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव अधिवक्ता अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए. इन चुनाव में अधिवक्ता राजेश मंढोत्रा, मेहर चंद ठाकुर, मलय कौशल, अमित बाली, वरुण चौहान, मानसिंह, प्रशांत शर्मा, अविनाश जरयाल व सुमित शर्मा ने सहयोग किया. अंकुश दास सूद 53 साल के हैं और कानून के बेहतरीन जानकारों में शुमार हैं. वे हिमाचल प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल भी रहे हैं. बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अंकुश दास सूद को इस शानदार जीत पर बधाई दी है. अंकुश ने कहा कि वे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते वकीलों से जुड़े मसलों पर हल करने के लिए प्राथमिकता देंगे.

ये भी पढ़ें:पूर्व सैनिक कोटे से कांस्टेबल भर्ती मामले में नहीं हुआ हाईकोर्ट के आदेश पर अमल, डीजीपी को दाखिल करना होगा हल्फनामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details