हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में आज से खुले स्कूल, मास्क पहनना अनिवार्य

By

Published : Nov 10, 2021, 8:08 AM IST

हिमाचल प्रदेश में सरकार के निर्देशानुसार बुधवार यानि आज से तीसरी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी. माइक्रो प्लान के आधार पर कक्षाओं में विद्यार्थी बैठाए जाएंगे. स्कूल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान जांचा जाएगा. अगर किसी विद्यार्थी या शिक्षक-गैर शिक्षक में बुखार के लक्षण मिले तो गेट से ही उन्हें वापस भेजा जाएगा. स्कूलों में सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.

Schools open in Himachal Pradesh from today
हिमाचल प्रदेश में आज से खुले स्कूल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकार के निर्देशानुसार बुधवार यानि आज से तीसरी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी. विद्यार्थियों की अधिक संख्या वाले स्कूलों में एक दिन छोड़कर या सुबह-शाम के सत्र में कक्षाएं लगेंगी.

माइक्रो प्लान के आधार पर कक्षाओं में विद्यार्थी बैठाए जाएंगे. स्कूल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान जांचा जाएगा. अगर किसी विद्यार्थी या शिक्षक-गैर शिक्षक में बुखार के लक्षण मिले तो गेट से ही उन्हें वापस भेजा जाएगा. स्कूलों में सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.

वहीं, शिक्षा विभाग ने खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों से अभी स्कूलों में नहीं आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बच्चों का स्वास्थ्य ठीक हो जाए, वे स्कूल आ सकते हैं. 21 महीनों बाद प्रदेश में बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आएंगे. 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूल बुलाए जाएंगे.

वहीं, बच्चों को मिड-डे मील का राशन घर भिजवाया जा रहा है और स्कूल में बच्चों को खुद का लंच बॉक्स व पानी की बोतल लेकर आने की हिदायत दी गई है. वहीं, कक्षाओं में उचित शारीरिक दूरी के नियम के साथ बच्चों को बैठाने का प्रविधान किया गया है.

ये भी पढ़ें-जानें काेराेना संकट के बीच स्कूलाें काे खाेले जाने पर क्या है स्वास्थ्य विशेषज्ञाें की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details