हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राजकुमार नीटू फिर बने हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष

By

Published : Sep 26, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:27 PM IST

Rajkumar Neetu again became the president of Himachal Kabaddi Association

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कमान फिर से राजकुमार नीतू को दी गई है. चुनावों के बाद पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त अध्यक्ष राज कुमार नीतू ने प्रदेश में कबड्डी को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही.

शिमला:हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कमान फिर से राजकुमार नीतू को दी गई है. रविवार को शिमला में एसोसिएशन के चुनाव करवाए गए जिसमें राज को राज कुमार नीतू को प्रदेश अध्यक्ष, जबकि कृष्ण कृष्ण लाल को महासचिव उपेंद्र सिंह मनकोटिया को कोषाध्यक्ष, कुलदीप राणा को सचिव बनाया गया. इन चुनावों में हर जिले से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने हिस्सा लिया.

चुनावों के बाद पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त अध्यक्ष राज कुमार नीतू ने प्रदेश में कबड्डी को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ हो प्रदेश के सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है. प्रदेश के कई खिलाड़ी प्रो कबड्डी सहित राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एसोसिएशन अब गांव स्तर पर छुपी प्रतिभा को मंच देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा.

वीडियो.

इसके साथ ही प्रो कबड्डी में हिमाचल पैंथर के नाम से हिमाचल की अलग से टीम शामिल करवाने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा प्रो कबड्डी में 12 टीमें हैं और इस समय दस टीमें खेल रही हैं और 11वीं टीम हिमाचल पैंथर के नाम से हो इसके लिए प्रो कबड्डी के अध्यक्ष से भी बात की जा रही है. इसके अलावा जल्द ही प्रदेश की एसोसिएशन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने जाएंगे और प्रदेश में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए सुविधा देने और हर जिला में इंडोर स्टेडियम बनाने का आग्रह किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी को तेलंगाना पर्यटन पुरस्कार

Last Updated :Sep 26, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details