हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

प्रियंका वाड्रा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला

By

Published : Apr 2, 2022, 12:20 PM IST

इन दिनों प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी थकान मिटाने के लिए अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला के छराबड़ा पहुंची हैं. वहीं, अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शिमला (Rahul Gandhi Reached Chharabra) पहुंच गए हैं. ये उनका निजी दौरा बताया जा रहा है.

Rahul Gandhi Reached Chharabra In Shimla
राहुल गांधी पहुंचे शिमला

शिमला:प्रियंका वाड्रा के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शिमला (Rahul Gandhi In Shimla) पहुंच गए हैं. देर रात करीब दो बजे वे शिमला स्थित छराबड़ा अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर पहुंचे. राहुल गांधी चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के माध्यम से शिमला पहुंचे. ये उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी का किसी से मिलने का कोई कार्यक्रम (Rahul Gandhi Reached Chharabra) नहीं है.

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कुछ दिन शिमला में ही रुकेंगे. प्रियंका वाड्रा 28 मार्च को अपने पति के साथ शिमला पहुंचीं थी. 31 मार्च को प्रियंका का वापस जाने का कार्यक्रम था, लेकिन राहुल गांधी के आने के बाद अब वे कुछ दिन और यहीं रुकेंगी. छराबड़ा स्थित उनके घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं.

पहाड़ी शैली में बना है पूरा मकान: प्रियंका का ये घर शिमला (Priyanka Gandhi in shimla) के टूरिस्ट प्लेस छराबड़ा में बना है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. घर के अंदर देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. घर के चारों ओर हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ लगाए गए हैं. बालकनी से बर्फ की सफेद चादर से ढके खूबसूरत पहाड़ों का व्यू नजर आता है.

फाइव स्टार होटल को फेल कर देगा प्रियंका का घर: साल 2008 में घर बनना शुरू हुआ था. 2011 में दो मंजिला बनने के बाद डिजाइन पसंद न आने पर इसे तोड़ दिया गया था. इसके बाद एक लोकल कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसके निर्माण का काम दिया गया. अब घर बनकर तैयार हो चुका है. चार बीघा जमीन पर बने एक आलीशान महल में ऐसी लग्जरी सुख-सुविधाएं फाइव स्टार होटल के बराबर है.

ये भी पढे़ं: सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की बधाई दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details