हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम के ओएसडी की पत्नी को नौकरी देने पर उठने लगे सवाल, सोशल मीडिया पर यूजर्स कस रहे तंज

By

Published : May 5, 2022, 8:15 PM IST

Updated : May 5, 2022, 8:29 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी की पत्नी को एचपी यूनिवर्सिटी के मॉडल स्कूल (HP University Model School) में नौकरी दिए जाने पर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस मामले में प्रतिक्रिया दे रहे हैं और तंज भी कस रहे हैं. वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और हिमाचल के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने भी सरकार को घेरा (ID Bhandari on cm osd wife job) है.

ID Bhandari on cm osd wife job
सीएम के ओएसडी की पत्नी को नौकरी पर उठने लगे सवाल

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी की पत्नी को एचपी यूनिवर्सिटी के मॉडल स्कूल में नौकरी दिए जाने पर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस मामले में प्रतिक्रिया दे रहे हैं और तंज भी कस रहे हैं. वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और हिमाचल के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने भी सरकार को घेरा (ID Bhandari on cm osd wife job) है. उल्लेखनीय है कि एचपीयू में मॉडल स्कूल में सीएम के ओएसडी की पत्नी सहित 8 अन्य लोगों को नौकरी मिली है.

ओएसडी की पत्नी बायोलॉजी की शिक्षक नियुक्त हुई है. इसके अलावा भौतिक विज्ञान गणित और केमिस्ट्री के अध्यापकों की नियुक्ति की गई है. हालांकि एचपीयू प्रशासन ने कहा है कि यह नियुक्तियां नियमों के तहत हुई (cm osd wife got job in hpu school) हैं. एचपीयू के प्रो. वीसी ज्योति प्रकाश ने भी कहा कि नियुक्तियों में तय प्रक्रिया का पालन किया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कहा कि चुनाव के समय ऐसे आरोप लगना कोई नई बात नहीं है. भाजपा सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है.

इस वर्ष जनवरी में इन पदों को लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी और दो महीने पहले शिक्षकों ने पदभार संभाला. हिमाचल के पूर्व डीजीपी और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने कहा कि यूनिवर्सिटी से लेकर निचले स्तर की जो भी भर्तियां हो रही हैं, इनमें अपने लोगों को नियुक्त करने का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के चलते योग्य लोग भर्ती नहीं हो पाते हैं. भंडारी ने आरोप लगाया कि ये एचपीयू में ही नहीं बल्कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी यही हुआ है, विचारधारा विशेष के लोगों को ही भर्ती किया जा रहा है.

Last Updated : May 5, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details