हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, पुलिस ने दायर की 61 लोगों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट

By

Published : Jul 7, 2022, 9:00 PM IST

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले ( Himachal Police Recruitment paper leak case) में सीआईडी की तरफ से सीजेएम शिमला की अदालत में 61 लोगों के खिलाफ दूसरी याचिका दायर की गई है. पुलिस पेपर लीक मामले में 128 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. पढ़ें, पूरी खबर...

Police filed second chargesheet against 61 people paper leak case
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 61 लोगों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट

शिमला: हिमाचल पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले (Himachal Police Recruitment paper leak case) में पहली चार्जशीट 91 लोगों के खिलाफ दायर करने के बाद अब इसी मामले में 61 लोगों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट अदालत में दायर कर दी है. सीआईडी की तरफ से सीजेएम शिमला की अदालत (CJM Shimla court) में दायर की गई. दूसरी चार्जशीट में 21 बिचौलिए, 3 अभ्यर्थियों के परिजन और 37 अभ्यर्थियों को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस अब तक कॉन्स्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में 128 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. अदालत में दायर की गई दूसरी चार्जशीट में मंडी जिले के 27, हमीरपुर जिले के 11, उना जिले के 7, कुल्लू जिले के 4, सिरमौर जिले के 6, बिलासपुर और चंबा जिले के 3-3 आरोपियों को नामजद किया गया है. ये आरोपी मंडी जिले से 8 बिचौलिए और 19 उम्मीदवार, हमीरपुर जिले से 7 बिचौलिए, 1 परिजन और 3 उम्मीदवार , उना जिले से 1 बिचौलिया, 6 उम्मीदवार, कुल्लू जिले से 1 बिचौलिया और 3 उम्मीदवार, सिरमौर जिले से 2 बिचौलिए, 4 उम्मीदवार के साथ बिलासपुर जिले से 1 बिचौलिया, 1 परिजन और 1 उम्मीदवार के अलावा चंबा जिले के 1 बिचौलिया, 1 परिजन और 1 उम्मीदवार शामिल हैं.

बता दें कि पुलिस कॉन्स्टेबलों के 1ए334 पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी. 5 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ. प्रदेशभर में 81 परीक्षा केंद्रों में पेपर हुआ था. इसी दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आ गया था. इसके बाद अगले दिन 6 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परीक्षा रद्द कर मामले की जांच के लिए पुलिस की विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन (jairam government formed the committee) कर दिया था.

इसके बाद पुलिस ने कांगड़ा से ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामला उजागर होने के बाद प्रदेश और बाहरी राज्यों से कई आरोपी गिरफ्तार हुए. हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड को एक जून को बिहार से पकड़ा गया था. हिमाचल पेपर लीक कांड की जांच कर रही एसआईटी ने इस मास्टरमाइंड आरोपी को पकड़ा था. पेपर, प्रिटिंग प्रेस से लीक हुआ था और इस मामले का मास्टरमाइंड राजस्थान के इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी था, जो मुख्य आरोपी है और अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ये भी पढ़ें:Paper Leak Case in Himachal: पेपर लीक के दाग को धोएगी जयराम सरकार, IAS अफसर की अगुवाई में बनाई कमेटी देगी सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details