हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राजधानी शिमला में महंगाई की मार! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, नींबू 260 रुपये किलो

By

Published : Apr 14, 2022, 7:43 PM IST

शिमला में सब्जियों की कीमतों में आग (vegetable price hiked in shimla) लग गई है. सब्जियों के दाम बढ़ने से राजधानी शिमला में लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. दुकानों पर टमाटर, हरा धनिया, मिर्च और नींबू के दामों में काफी उछाल आया है. शहर में नींबू 260 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने से अब आम आदमी की जेब पर असर पड़ना शुरू हो गया है. वहीं, शिमला सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि नींबू सहित कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

Vegetable price in Himachal
शिमला में नींबू 260 रुपए किलो.

शिमला: राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं. भिंडी, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दामों में उछाल (vegetable price hiked in shimla ) आने लगा है. ऐसे में सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है. दुकानों पर टमाटर, हरा धनिया, मिर्च और नींबू के दामों में काफी उछाल आया है. शिमला सब्जी मंडी में टमाटर 50 रुपये, हरा धनिया 80, हरी मिर्च 100 रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा भिंडी 60 रुपये अदरक 60, गाजर 30, फूलगोभी 50, बन्दगोभी 30 , घीया 30 और करेला 60 रुपये पहुंच गया है. हालांकि आलू और प्याज के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आलू 20, प्याज 25 रुपये किलो मिल रहा है.

इसके अलावा गर्मी में राहत देने वाले नींबू भी लोगों की पहुंच से दूर हो गया है. शहर में नींबू 260 रुपये प्रति किलो (lemon price hiked in shimla) की दर पर मिल रहा है. लोग नींबू गर्मी में ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं. इसलिए नींबू की मांग बाजार में सबसे ज्यादा है. नींबू के दाम एक सप्ताह में ही डेढ़ गुना बढ़ गए हैं. एक सप्ताह पहले इसके दाम 100 से 120 रुपये किलो की दर से बाजार में मिल रहे थे, वहीं अब 260 रुपये किलो मिल रहा है, जबकि थोक में 200 रुपये बिक रहा है.

शिमला में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम.

बता दें कि सब्जियों के दाम बढ़ने से अब आम आदमी की जेब पर असर पड़ना शुरू हो गया है. लोगों की रसोई का खर्च बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि सब्जियों के दाम में काफी वृद्धि हुई है. नींबू सब्जी मंडी में ही ₹250 से ज्यादा मिल रहे हैं, जबकि टमाटर भी ₹50 पहुंच गए हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से अब रसोई का बजट बिगड़ने लगा है.

शिमला में सब्जियों के दाम.

शिमला सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि नींबू सहित कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. मैदानी इलाकों में बढ़ रही गर्मी की वजह से नींबू की डिमांड ज्यादा है जिसके चलते दाम बढ़ गए हैं. थोक में नींबू 200 रुपए बेचे जा रहे हैं, जबकि दुकानों पर नींबू ₹260 बिक रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश न होने और गर्मियां इसी तरह से पड़ती रहने पर आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और भी बढ़ोतरी दर्ज (Vegetable price in Himachal) की जा सकती है.

शिमला में सब्जियों के दाम.

ये भी पढ़ें:बढ़ती महंगाई ने तोड़ी लोगों की कमर! अब लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details