हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : May 5, 2022, 6:58 AM IST

सीएम जयराम ठाकुर आज श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में जिला स्तरीय मां भंगायणी मेले (maa bhagyani devi mela) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह आज शिमला दौरे (union steel minister on shimla visit) पर रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से पश्चिम बंगाल (amit shah on west bengal tour) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

सीएम जयराम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे: सीएम जयराम ठाकुर आज श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में जिला स्तरीय मां भंगायणी मेले (maa bhagyani devi mela) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (himachal cm jairam thakur) हरिपुरधार में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

शिमला दौरे पर केंद्रीय इस्पात मंत्री: केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह आज शिमला दौरे (union steel minister on shimla visit) पर रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात करेंगे.

आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री

सत्येन वैद्य हिमाचल हाई कोर्ट के स्थाई न्यायाधीश नियुक्त: राष्ट्रपति की ओर से जारी आदेशानुसार हिमाचल हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश सत्येन वैद्य को हाईकोर्ट का स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्‍वनाथ आर्लेकर (satyen vaidya appointed as permanent judge) आज राजभवन शिमला में सत्येन वैद्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट

पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से पश्चिम बंगाल (amit shah on west bengal tour) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह बीजेपी पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

अमित शाह, गृह मंत्री

हैदराबाद दौरे पर जेपी नड्डा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हैदराबाद के दौरे (jp nadda on hyderabad tour) पर रहेंगे. जेपी नड्डा तेलंगाना के महबूबनगर में राज्य इकाई के अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बांदी संजय कुमार के नेतृत्व में चल रही 'पदयात्रा' के तहत एक जनसभा में शामिल होंगे.

जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

देशद्रोह कानून पर सुनवाई:देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में आज केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करना है. इस मामले में कोर्ट ने कहा था कि कानून का गलत इस्तेमाल हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट

हरिद्वार पहुंचेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ:आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर से हरिद्वार पहुंचेंगे. यहां सुबह 11.30 बजे यूपी गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.

योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

आईपीएल 2022: आईपीएल के 50वें मुकाबले में आज शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (delhi capitals vs sunrisers hyderabad) के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

आईपीएल 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details