हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में पहाड़ी खिसकने से NH-5 अवरुद्ध, सड़क के दोनो और फंसे यात्री

By

Published : Nov 22, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 7:19 PM IST

जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच पांच पर भूस्खलन होने से यातायात ठप हो गया है. बीआरओ सड़क बहाली में जुटा हुआ है.

national highway 5 blocked in kinnaur

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी झूला के पास सुबह पहाड़ी से चट्टान खिसकने के बाद हुए भूस्खलन से एनएच पांच पर यातायात ठप हो गया है. नेशनल हाईवे जाम होने से सड़क के दोनो ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

पुरबनी झूला के पास नेशनल हाइवे पांच बंद होने से सैकड़ों यात्रियों के साथ आईटीबीपी के जवानों के वाहन भी ब्लॉक पॉइंट पर फसे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, बीआरओ की तरफ से सड़क बहाली के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें जुट गई है, लेकिन अभी भी पहाड़ी से चट्टान खिसकने का खतरा बना हुआ है. जिससे सड़क बहाल करने में बीआरओ को दिक्कतें भी पेश आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कटवाया अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान, नो पार्किंग में खड़ी थी विधायक की कार

Intro:किन्नौर का पुरबनी झूला हुआ अवरुद्ध,पहाड़ी खिसकने से एनएच पाँच हुआ बन्द,सड़क के दोनों ओर फसे सेकड़ो यात्री।


Body:जनजातीय जिला किंन्नौर के पुरबनी झूला के समीप सुबह 8:30 बजे पहाड़ी से चट्टान खिसकने व भूस्खलन होने से एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है जिसके चलते पुरबनी झूला समीप एनएच पांच पर सड़को के दोनों ओर सेकड़ो यात्री फसे हुए है।
Conclusion:बता दे कि पुरबनी झूला समीप एनएच पांच अवरुद्ध होने से सेकड़ो यात्रियों के साथ आईटीबीपी के जवानों के वाहन भी ब्लॉक पॉइंट पर फसे हुए है वही बीआरओ की तरफ से सड़क बहाली के लिए बड़ी बड़ी मशने लगाई गई है लेकिन अभी भी पहाड़ी से चट्टान खिसकने का खतरा बना हुआ है।
Last Updated :Nov 22, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details