ETV Bharat / state

व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कटवाया अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान, नो पार्किंग में खड़ी थी विधायक की कार

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:28 PM IST

विधायक अनिल शर्मा का गुरुवार को नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर चालान काटा गया. मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने वीडियो बनाकर विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान कटवाया.

डिजाइन फोटो

मंडी: पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा का गुरुवार को नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर चालान काटा गया. मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने वीडियो बनाकर विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान कटवाया.

वीडियो

वीडियो में लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सेरी मंच के पास उनकी गाड़ी का चालान पुलिस ने काट दिया, लेकिन उसी लाइन में आगे सड़क किनारे खड़ी विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान नहीं काटा जा रहा.लक्ष्मेंद्र पुलिस कर्मियों को वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर उन्होंने विधायक की गाड़ी का चालान नहीं काटा तो वो इसकी शिकायत एसपी से करेंगे. इतने में होटल से विधायक अनिल शर्मा भी बाहर आ गए. पुलिस कर्मी को कैमरे के डर से गाड़ी का चालान काटना पड़ा. बता दें अनिल शर्म की गाड़ी का नं. PB.10DF 0333 था.

इस बीच जब सदर विधायक अनिल शर्मा बाहर आए तो लक्ष्मेंद्र गुलेरिया से उनकी हल्की कहासुनी हुई. गुलेरिया ने विधायक को अनदेखा कर उनसे बात नहीं की. लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने इस बीच अनिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि 'मैंने चुनाव के समय आपको वोट दिया था आप बड़े ओहदे पर भी हो, एसे में आपको अपनी जिम्मेबारी समझनी चाहिए'

वहीं, मंडी के एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि नो पार्किंग जोन में विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी खड़ी थी, जिसका चालान काटा गया है. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार, विधायक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:मंडी। मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने आज सुबह वीडियो बनाकर पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अनिल शर्मा की कार का चालान कटवा दिया। चालान को लेकर बीच सड़क पर हंगामा भी देखने को मिला। इस दौरान लक्ष्मेंद्र गुलेरिया और सदर विधायक अनिल शर्मा के बीच हल्का सा विवाद भी देखने को मिला। लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर इसे मीडिया के साथ शेयर किया है।
Body:बनाए गए वीडियो के अनुसार लक्ष्मेंद्र गुलेरिया यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सेरी मंच के पास उनकी गाड़ी का चालान पुलिस ने काट दिया लेकिन उसी लाईन में आगे सड़क किनारे खड़ी विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान नहीं काटा जा रहा। लक्ष्मेंद्र पुलिस कर्मियों को हड़काते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर उन्होंने उक्त गाड़ी का चालान नहीं काटा तो वह एसपी से इसकी शिकायत करेंगे। इतने में होटल से अनिल शर्मा बाहर आते हैं और माहौल देखने के बाद दोबारा होटल में चले जाते हैं। पुलिस कर्मी कैमरा देखकर चालान काटने को मजबूर हो जाता है और यहां खड़ी पीबी 10 डीएफ 0333 का नो पार्किंग का चालान काट देता है।
इसके आद विधायक अनिल शर्मा अपने होटल से बाहर आते हैं और गाड़ी में बैठकर जाने लगते हैं। इस दौरान लक्ष्मेंद्र गुलेरिया और सदर विधायक के बीच हल्की सी कहासुनी देखने और सुनने को मिलती है। लक्ष्मेंद्र गुलेरिया विधायक को अनदेखा करते हुए कहते हैं कि वह उनसे बात नहीं कर रहे बल्कि पुलिस कर्मियों से बात कर रहे हैं। इतने में अनिल शर्मा पुलिस वालों को कहते हैं कि लक्ष्मेंद्र गुलेरिया को चालान की काॅपी दे देना। लक्ष्मेंद्र गुलेरिया कहते हैं कि उन्हें चालान की कापी चाहिए होगी तो वह आरटीआई से ले लेंगे। आगे वह कहते हैं कि उन्होंने अनिल शर्मा को वोट तो दिया है लेकिन वह उन्हें नहीं जानते। अनिल शर्मा बताते हैं कि यह उनकी साले की गाड़ी है और आजकल वह इसी को चला रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी गाड़ी नहीं है। इसपर लक्ष्मेंद्र गुलेरिया कहते हैं कि आपको सरकार से गाड़ी लेनी चाहिए और आपने मंत्रीपद छोड़कर बहुत बड़ी गलती कर दी है। अंत में लक्ष्मेंद्र यह भी कहते हैं कि वह उनके साथ हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़क पर करीब 15 मिनट तक लोगों का जमावड़ा इक्ट्टा हो गया और पूरे दृश्य को अपनी आंखों से देखा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.