हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस के सत्ता में आते ही रिज मैदान में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा होगी स्थापित: मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jun 23, 2022, 6:07 PM IST

Virbhadra Singh statue will be installed in ridge

स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस (Virbhadra Singh Birthday) पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया की जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी वैसे ही शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के बड़े संस्थानों का नाम भी वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्म दिवस के (Virbhadra Singh Birthday) अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी शिमला में भी रक्तदान शिविर और अस्पतालों में फल बांटे गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया की जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी वैसे ही शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित (Virbhadra Singh statue will be installed in ridge) की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के बड़े संस्थानों का नाम भी वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 23 जून का दिन हमेशा से ही बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. ये विकास पुरुष वीरभद्र सिंह की जन्म की तारीख है और यह पहली बार है कि उनके बिना उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. कांग्रेस कार्यालय में सभी लोग जुटे हैं और यह कांग्रेस कार्यालय भी उनकी देन है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के संतुलित विकास के लिए भावनात्मक एकता कायम करने के लिए वीरभद्र सिहं ने अपना सारा जीवन लगा दिया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की राजनीतिक पारी खेलना कोई आसान काम नहीं है. उन्होंने विधानसभा से लेकर लोकसभा तक के चुनाव लड़े और कभी भी नॉमिनेट नहीं हुए. होली लॉज से उन्होंने कांग्रेस का परचम लहराया और जब पार्टी बुरे दौर से गुजर रही थी तो घर से कांग्रेस को चलाया. उन्हें गरीबों का मसीहा और विकास पुरुष कहा जाता है और प्रदेश की कोई भी जगह ऐसी नहीं है जहां पर वीरभद्र सिंह के कदम ना पड़े हों और जहां विकास न करवाया हो. प्रदेश की भावनात्मक एकता बनी रहे इसलिए धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाया और कई दफ्तर शिफ्ट किए. शीतकालीन सत्र भी उन्होंने ही धर्मशाला में शुरू किया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Virbhadra Singh Birthday: यूं ही कोई वीरभद्र सिंह नहीं हो जाता, अब अनंत आकाश में चमक रहे सियासत के सितारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details