हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पटरी पर लौटी टूरिज्म इंडस्ट्री: हिमाचल में इस साल पर्यटकों की आमद का टूटा रिकॉर्ड, मई माह तक पहुंचे 66.74 लाख सैलानी

By

Published : Jul 10, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 9:55 PM IST

इस साल मई महीने तक रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट हिमाचल घूमने के लिए आए (tourists reached Himachal ) हैं. 2022 में मई माह तक 66.74 लाख पर्यटक हिमाचल घूमने आए हैं. वैसे तो हिमाचल में कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destinations in Himachal) हैं, जहां पर्यटकों ने घूमने में रुचि दिखाई है, लेकिन सबसे ज्यादा आंकड़ा पहाड़ों की रानी शिमला का ही रहा है.

tourists reached Himachal
हिमाचल में इस साल भारी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक.

शिमला: कोरोना की रफ्तार कम (Corona Cases in Himachal) होते ही हिमाचल में पर्यटकों के आवागमन ने रफ्तार पकड़ ली है. देश के अलग-अलग राज्यों से सैलानियों ने हिमाचल की वादियों में घूमने का लुत्फ उठाने के लिए यहां की सैरगाहों का रुख किया है और यहां घूमने का आनंद भी लिया है. बड़ी बात यह है कि इस वर्ष मई माह तक रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट हिमाचल घूमने (tourists reached Himachal ) के लिए आए हैं, जिससे कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई टूरिज्म इंडस्ट्री को एक बार फिर से बूस्ट मिला है. ऐसे में लंबे समय के बाद प्रदेश में टूरिज्म इंडस्ट्री पटरी पर लौटी है.

बात अगर आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2022 में मई माह तक 66.74 लाख पर्यटक हिमाचल घूमने आए हैं. इतना ही नहीं अगर बात अकेले मई माह की जाए तो इसमें भी पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटे हैं. मई माह में ही 19.70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं. यह आंकड़ा वर्ष 2010 के बाद का सबसे अधिक है. वैसे तो हिमाचल की अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destinations in Himachal) पर पर्यटकों ने घूमने में रुचि दिखाई है, लेकिन सबसे ज्यादा घूमने आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा पहाड़ों की रानी शिमला का ही रहा है. यहां साढ़े 13 लाख के करीब पर्यटक पहुंचे हैं.

इस साल शिमला में भारी संख्या में पहुंच रहे सैलानी.

हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप (Himachal Tourism Corporation Managing Director Amit Kashyap) ने बताया कि बीते वर्षों के मुकाबले इस बार सीजन बेहतर रहने की उम्मीद है. अभी तक मई माह तक ही 66.74 लाख पर्यटक हिमाचल घूम चुके हैं. यह आंकड़ा बीते वर्षों के मुकाबले बेहतर है. उन्होंने बताया कि कोविड से पहले 2019 में साल भर में 1 करोड़ 72 लाख 12 हजार 107 पर्यटक पहुंचे थे. जिसमें अप्रैल माह में 17 लाख 81 हजार 885 पर्यटक हिमाचल आए जबकि मई माह में 17 लाख 27 हजार 329 पर्यटक हिमाचल पहुंचे.

हिमाचल में इस साल भारी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक.

इनके मुकाबले चालू वर्ष में अप्रैल माह में 17 लाख 47 हजार 727 पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया, जबकि मई माह में 19 लाख 67 हजार 984 पर्यटक हिमाचल पहुंचे. यानी 2019 के मुकाबले 2022 में मई माह के दौरान पर्यटकों की तादाद बढ़ी. वहीं, अभी जून माह के अंत तक 90 लाख के करीब पर्यटक हिमाचल आ चुके हैं जो एक अलग रिकॉर्ड है.

शिमला में पर्यटक.

कोरोना के कारण पिछले दो सालों में हिमाचल ने पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा कम थी. कोरोना का प्रभाव अधिक था और कई तरह की बंदिशें भी सरकार की तरफ से लगाई गई थी, लेकिन इस वर्ष जैसे कि कोरोना के मामलों का ग्राफ नीचे गिरा तो हिमाचल में पर्यटन कारोबार (Tourism Business in Himachal) ने रफ्तार पकड़ ली. पयर्टकों की आमद को देखते हुए इस बार सीजन बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है. पर्यटन कारोबारियों को भी उम्मीद है कि जो घाटा कोविड की वजह से उठाना पड़ा है, इस बार के सीजन से उस घाटे से उबरने में उन्हें मदद मिलेगी. आइए देखें पिछले 10 वर्षों में मई महीने में हिमाचल आए पर्यटकों का आंकड़ा...

पिछले वर्षों में मई महीने में हिमाचल आए पर्यटक.

इसके साथ ही अब ये बता दें कि किस साल हिमाचल में कितने घरेलू पर्यटक आए और कितने विदेशी सैलानी आए.

हिमाचल में इस साल भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक.

इसके अलावा साल 2021 में करीब 80 लाख सैलानी हिमाचल पहुंचे. इसके साथ ही साल 2022 में मई महीने तक 66.74 लाख सैलानी हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया.

हिमाचल में इस साल भारी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक.

विदेशी पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट: हिमाचल में भले ही इस पर पर्यटकों की आमद अधिक है, लेकिन विदेशी पर्यटक अभी भी हिमाचल का रुख (Foreign Tourists in Himachal) नहीं कर रहे हैं. काफी कम संख्या में विदेशी पर्यटक हिमाचल घूमने के लिए आ रहे हैं. मई 2019 में 41 हजार 276 विदेशी पर्यटक हिमाचल आए जो 2022 में घटकर मात्र 2020 रह गए हैं. अन्य देशों में कोरोना के हालात अभी भी अधिक बेहतर नहीं हुए हैं, इसे भी एक वजह माना जा रहा है कि विदेशी सैलानी अभी हिमाचल के शहर गांव में घूमने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

शिमला में पर्यटक.
Last Updated : Jul 11, 2022, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details