हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

माइनस तापमान में भी बूस्टर डोज लगाने पहुंचे लोग, किन्नौर में किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य भी हुआ पूरा

By

Published : Jan 11, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 2:17 PM IST

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने (DC Kinnaur on covid vaccination) पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कोविड रोधी प्रिकॉशनरी टीका (Booster Dose ) अवश्य लगायें. इसके अलावा डीसी किन्नौर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 से 18 वर्षीय किशोरों को कोविड का पहला टीकाकरण (teenagers Vaccination in Kinnaur) का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी है.

Vaccination in Kinnaur
किन्नौर में बूस्टर डोज अभियान

किन्नौर:जिला किन्नौर में चार दिन लगातार हुई बर्फबारी के बाद तापमान शून्य के नीचे चला गया है. कड़कड़ाती ठंड में भी जिले में कोविड के प्रिकॉशन डोज के लिए लोगों का हौसला (Booster Dose Campaign in Kinnaur) देखते ही बनता है. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग भी पैदल चलकर (Vaccination in Kinnaur during snowfall) टीकाकरण के लिए रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंच रहे हैं.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि (DC Kinnaur on covid vaccination) जिले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं व 60 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके, सभी लोग जिन्हें कोविड रोधी दूसरा टीका लगाए 39 सप्ताह यानी नौ महीने बीत चुके हैं वे सभी कोविड रोधी प्रिकॉशनरी डोज रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय व जिले के अन्य चिकित्सालयों में लगवा सकते हैं.

वीडियो

बूस्टर डोज का टीका (Booster Dose Campaign in Kinnaur) क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह, निचार, भावानगर व सांगला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिबा, मुरंग व टापरी में लगाया जा रहा है. उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कोविड रोधी प्रिकॉशनरी टीका अवश्य लगाएं.

डीसी किन्नौर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 से 18 वर्षीय किशोरों को कोविड का पहला डोज (teenagers Vaccination in Kinnaur) का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी है. उन्होंने कहा कि जिले में 3 हजार किशोरों को कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 25 सौ किशोरों का टीकाकरण हो चुका है. अन्य 500 किशोर जिले से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका उनके पढ़ाई वाले क्षेत्राधिकार में टीकाकरण किया जाएगा .

ये भी पढे़ं : कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध

Last Updated : Jan 11, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details