हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जगत सिंह नेगी की अगुवाई में ही किन्नौर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव: केसर नेगी

By

Published : Jun 28, 2022, 3:24 PM IST

Kinnaur Congress Spokesperson Kesar Negi
किन्नौर कांग्रेस के प्रवक्ता केसर नेगी

किन्नौर कांग्रेस के प्रवक्ता केसर नेगी ने (Kinnaur Congress Spokesperson Kesar Negi) कहा कि आज किन्नौर के अंदर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की बढ़ती लोकप्रियता व उनके किए गए कार्यों से सूरत नेगी और भाजपा के नेता बौखलाहट में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

किन्नौर:जिला किन्नौर कांग्रेस में एकजुटता के बाद आज भाजपा नेता बौखलाए हुए हैं और भाजपा के नेता किन्नौर कांग्रेस पर अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं यह बात किन्नौर कांग्रेस के प्रवक्ता केसर नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान रिकांगपिओ में कही. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिले के साथ जहां सौतेला व्यवहार किया है वहीं, जिला के अंदर प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी लगातार किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं, जो स्वस्थ राजनीति को शोभा नहीं देती और किसी के निजी जीवन के बारे में सूरत नेगी को टिप्पणी करने का अधिकार भी नहीं है.

केसर नेगी ने कहा कि (Kinnaur Congress Spokesperson Kesar Negi) आज किन्नौर के अंदर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की बढ़ती लोकप्रियता व उनके किए गए कार्यों से सूरत नेगी और भाजपा के नेता बौखलाहट में दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कांग्रेस संगठन व विधायक पर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व किन्नौर के (Kesar Negi Targeted BJP) अंदर कांग्रेस संगठन एकजुटता होकर आगामी विधानसभा चुनावों को लड़ने की तैयारियां कर रही है और प्रदेश के अंदर कांग्रेस सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ लाएगी जिसके बाद प्रदेश मे रुके हुए सभी विकास कार्यो को गति देगी.

किन्नौर कांग्रेस के प्रवक्ता केसर नेगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी लगातार प्रदेश के हर जिलों में मैदान में उतरकर संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं और खासकर किन्नौर जिले में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (MLA Kinnaur Jagat Singh Negi) की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और दोबारा से जिले की जनता विधायक जगत सिंह नेगी को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेगी.

ये भी पढ़ें: PEN DOWN STRIKE IN SOLAN : BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारी, जानें कब करेंगे हड़ताल खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details