हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विधायक जगत नेगी की टिकट पर संकट, सामूहिक इस्तीफा दे सकती है किन्नौर कांग्रेस

By

Published : Oct 19, 2022, 2:02 PM IST

कांग्रेस ने हिमाचल में अभी 46 उम्मीदवारों की सूची ही जारी की है. जिसमें से किन्नौर के विधायक जगत नेगी के टिकट को होल्ड किया है, जबकि पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और बाद में सीईसी ने भी मौजूदा विधायकों को टिकट देने का निर्णय लिया था. पहली सूची में नाम नहीं होने से किन्नौर कांग्रेस के नेता खफा हैं. सूत्रों के अनुसार किन्नौर कांग्रेस सामूहिक इस्तीफा दे सकती है. (Congress candidate from Kinnaur) (Kinnaur Congress candidate list) (Himachal Congress candidate list) (Himachal Assembly Election 2022)

Kinnaur Congress candidate list
विधायक जगत नेगी की टिकट पर संकट

शिमला/किन्नौर:हिमाचल में कांग्रेस ने अपने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि 22 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. वहीं, किन्नौर से भी उम्मीदवार का नाम सूची में शामिल नहीं है. किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत नेगी का टिकट होल्ड पर डाल दिया है. ऐसे में जगत सिंह नेगी कांग्रेस टिकट पैनल में नाम नहीं आने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार किन्नौर कांग्रेस सामूहिक इस्तीफा दे सकती है. पहली सूची में सिटिंग सभी विधायकों का नाम है, लेकिन किन्नौर के विधायक जगत नेगी का नाम लिस्ट से गायब है. (Congress candidate from Kinnaur) (Kinnaur Congress candidate list)

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने किन्नौर से टिकट के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा सरकाघाट में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और भरमौर में युवा कांग्रेस के महासचिव अमित भरमौरी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. पार्टी ने इन तीनों सीटों पर टिकट होल्ड किए हैं. विधायक जगत सिंह नेगी के टिकट को होल्ड किया है, जबकि पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और बाद में सीईसी ने भी मौजूदा विधायकों को टिकट देने का निर्णय लिया था. (congress mla jagat negi press conference)

लेकिन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष के साथ महासचिव ने इस्तीफे देने की चेतावनी दे दी थी. जिसके बाद कांग्रेस ने इन तीनों सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. हालांकि जगत नेगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और दो चुनावों से लगतार जीत दर्ज करते आए हैं. (Kinnaur Congress candidate list 2022) (Himachal Congress candidate list) (Himachal Assembly Election 2022)

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की पहली सूची में करसोग से उम्मीदवार का नाम नहीं, दावेदारों सहित समर्थकों की बढ़ी बेचैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details