हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल बजट 2022: 4 मार्च को कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 31, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 4:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट 4 मार्च, 2022 को प्रस्तुत किया जाएगा. गौरतलब है कि ये बजट जयराम ठाकुर का अंतिम (Himachal Budget 2022) बजट होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब से जयराम ठाकुर प्रदेश के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं और 4 मार्च को पांचवीं बार बजट पेश करेंगे, जो उनका आखिरी बजट होगा.

Jairam Thakur to present the last budget
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

शिमला: सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया. इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट 4 मार्च, 2022 को प्रस्तुत किया जाएगा.

गौरतलब है कि ये बजट जयराम ठाकुर का अंतिम (Himachal Budget 2022) बजट होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब से जयराम ठाकुर प्रदेश के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं और 4 मार्च को पांचवीं बार बजट पेश करेंगे, जो उनका आखिरी बजट होगा.

गौरतलब है कि बीजेपी सरकार को (BJP government in Himachal) इस साल पांच साल पूरे हो जाएंगे और साल 2022 के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे. अब यादि बीजेपी सरकार दोबारा सत्ता में आती है और जयराम ठाकुर फिर मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे फिर 2023 में आम बजट पेश करते दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Union Budget 2022: केंद्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को क्या है उम्मीद?

Last Updated : Jan 31, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details