हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में समर फेस्टिवल: 2 साल बाद कोई बॉक्सिंग कोई बैडमिंटन में दिखाएगा हुनर

By

Published : Jun 3, 2022, 7:50 AM IST

दो साल के लंबे इंतजार के बाद समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल (Shimla International Summer Festival) 4 से 7 जून तक चलेगा.

शिमला में समर फेस्टिवल
शिमला में समर फेस्टिवल

शिमला:दोसाल के लंबे इंतजार के बाद समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल (Shimla International Summer Festival) 4 से 7 जून तक चलेगा. जिला प्रशासन की ओर से समर फेस्टिवल कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी खेल परिसर में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है. प्रतियोगिताओं में शिमला शहर के सरकारी व गैर सरकारी 43 स्कूलों के लगभग 700 प्रतिभागी भाग लेंगे.



ये होंगी प्रतियोगिताएं:उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्म उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जा रहा, ताकि युवा खेलों की ओर अग्रसर हो और नशे से दूर रहें. उन्होंने कहा कि युवा सेवा एवं खेल विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शिमला समर फेस्टिवल की इस कड़ी के अंतर्गत वॉलीबॉल ,बैडमिंटन, एथलेटिक्स ,कराटे ,शूटिंग, ताइक्वांडो ,जूडो ,बॉक्सिंग, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. उन्होंने बताया की विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के जीवन को निखारने और उनमें अनुशासन की भावना पैदा करने सहित समुचित विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है. आज खेल व्यवसाय के रूप में भी अपनाया जा सकता ,जिसमें भविष्य सुरक्षित और स्वर्णिम है. इस दौरान युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details